दक्षिण कोरिया ने पहले स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट का किया परीक्षण
By भाषा | Updated: October 21, 2021 15:28 IST2021-10-21T15:28:31+5:302021-10-21T15:28:31+5:30

दक्षिण कोरिया ने पहले स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट का किया परीक्षण
सियोल, 21 अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरिया ने अपने पहले स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट का बृहस्पतिवार को परीक्षण किया, जिसे अधिकारियों ने उपग्रह प्रक्षेपण कार्यक्रम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि तीन-चरणों वाला नूरी रॉकेट 1.5 टन वजनी पेलोड को पृथ्वी से 600 से 800 किलोमीटर ऊपर कक्षा में ले जाने में सफल हो पाया या नहीं। यह पेलोड स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम से बना ब्लॉक है।
प्रक्षेपण के सीधे प्रसारण के फुटेज में नारो अंतरिक्ष केंद्र से 47 मीटर लंबा रॉकेट चमकीली पीली रोशनी के साथ हवा में ऊपर उठता हुआ दिखाई दिया। यह देश का एक मात्र अंतरिक्ष केंद्र है।
इस प्रक्षेपण की निगरानी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन कर रहे थे। हालांकि प्रक्षेपण में एक घंटे का विलंब हुआ क्योंकि इंजीनियरों को रॉकेट के वाल्व जांचने में ज्यादा समय की जरूरत थी। वहीं तेज हवाओं और मौसम की अन्य परिस्थितियों संबंधी चिंता भी थी, जो सफल प्रक्षेपण में बाधा बन सकती थी।
देश की अंतरिक्ष एजेंसी 'कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ के अधिकारियों ने कहा कि इसकी पुष्टि करने में कुछ समय लगेगा कि रॉकेट पेलोड को कक्षा में पहुंचाने में सफल रहा या नहीं। अधिकारियों का कहना है कि यह परीक्षण देश की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। देश 2030 तक चंद्रमा पर एक यान भेजने की भी योजना बना रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।