दक्षिण कोरिया:अस्पताल में लगी आग, मरने वालों की संख्या हुई 41, कई दर्जन घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 26, 2018 10:19 IST2018-01-26T07:37:41+5:302018-01-26T10:19:07+5:30

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में लगी आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ और हेलीकॉप्टर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

South Korea Fire at Hospital 31 Dead dozens more injured. | दक्षिण कोरिया:अस्पताल में लगी आग, मरने वालों की संख्या हुई 41, कई दर्जन घायल

दक्षिण कोरिया:अस्पताल में लगी आग, मरने वालों की संख्या हुई 41, कई दर्जन घायल

दक्षिण कोरिया के अस्पताल में शुक्रवार (26 जनवरी) को लगी आग में मरने वालों की संख्या 41 हो चुकी है। कई दर्जन लोग घायल हो गये हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार घटना में कई दर्जन अन्य लोग घायल हो गये हैं। ये अस्पताल दक्षिण कोरिया के योनहाप में स्थित है। दक्षिण कोरिया के समय के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे आग लगी।

आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ और हेलीकॉप्टर पहुंच गये। राहत और बचाव कार्य जारी है। अस्पताल से काफी मात्रा में धुआँ निकलता देखा गया है। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार पाँच मंजिला अस्पताल में नर्सिंग होम भी था। 

दमकल विभाग के प्रमुख चोई मान-वू ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में पहले लगी जिसके बाद पूरी इमारत में फैल गयी। आग लगने के बाद अस्पताल से मरीजों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया।

हादसे में अस्पताल और नर्सिंग होम दोनों के रहवासियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ मरीजों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। स्थानीय मीडिया के अनुसार आग लगने के समय सेजान्ग हॉस्पिटल बिल्डिंग नामक अस्पताल में करीब 200 लोग थे।

दक्षिण कोरिया में पिछले एक महीने में ये दूसरा अग्निकांड है जिसमें लोग मारे गये हैं। इससे पहले जेचियोन शहर में एक फिटनेस क्लब में आग लगने से 29 लोगों की मौत हो गयी थी।

जेचियोन में आग लगने के बाद हुई जाँच में पाया गया था कि कल्ब में आपातकालीन स्थिति में बाहर निकलने के लिए जरूरी निकास द्वार कम थे और वहाँ तेजी से आग पकड़ने वाली चीजों भी काफी मात्रा में थी।

फिटनेस क्लब में अवैध रूप से खड़ी की गयी गाड़ियों की वजह से आपातकालीन स्थिति में मदद पहुँचाने वाली गाड़ियों का मार्ग बाधित हुआ था।

Web Title: South Korea Fire at Hospital 31 Dead dozens more injured.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे