दक्षिण कोरिया का दावा- उत्तर कोरिया ने दागे 10 मिसाइल, जवाब में तीन सियोल से दागी गई तीन मिसाइलें

By भाषा | Published: November 2, 2022 11:13 AM2022-11-02T11:13:48+5:302022-11-02T11:21:42+5:30

उत्तर कोरिया की ओर से 10 मिसाइलें दागे जाने के बाद दक्षिण कोरिया ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन मिसाइल दागी है।

South Korea claims - North Korea fired 10 missiles, three missiles fired from Seoul in response | दक्षिण कोरिया का दावा- उत्तर कोरिया ने दागे 10 मिसाइल, जवाब में तीन सियोल से दागी गई तीन मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने 10 मिसाइल, के जवाब में दक्षिण कोरिया ने भी दागा मिसाइल (फाइल फोटो)

सियोल: दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उसने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपणों के जवाब में हवा से सतह पर मार करने वाली तीन मिसाइलों का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, उसके लड़ाकू विमानों ने बुधवार को प्रतिद्वंद्वियों की पूर्वी सीमा के पास तीन मिसाइलें दागीं। सेना ने बताया कि उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षणों के जवाब में यह कार्रवाई की गई। 

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों के पास 10 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया की एक मिसाइल समुद्री सीमा के पास गिरी थी।

दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास दागी गईं कम दूरी की तीन उत्तर कोरियाई बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाया है। एक मिसाइल प्रतिद्वंद्वियों की समुद्री सीमा के पास गिरी, जिसके कारण दक्षिण कोरिया ने अपने एक द्वीप पर हवाई हमले की चेतावनी जारी की। 

उत्तर कोरिया ने दी थी हाल में चेतावनी

इन हमलों से पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार करने को लेकर अमेरिका की आलोचना की थी। उत्तर कोरिया दावा करता है कि ये संभावित आक्रमण का युद्धाभ्यास है तथा उसने मंगलवार को इसके जवाब में ‘‘अधिक प्रभावशाली उपायों’’ की चेतावनी दी थी। 

मंत्रालय का यह बयान ऐसे वक्त में आया, जब अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया ने 200 से अधिक युद्धक विमानों के साथ हवाई अभ्यास किया। इनमें एफ-35 लड़ाकू विमान भी शामिल रहे। 

बता दें कि उत्तर कोरिया ने इस साल अपने हथियारों का प्रदर्शन तेज कर दिया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने इस साल बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास फिर से शुरू किए। उन्होंने प्योंगयांग के साथ कूटनीतिक वार्ता के प्रयासों और महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में अभ्यास नहीं किए थे। 

उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसकी प्रक्षेपण गतिविधियां संयुक्त सैन्य अभ्यासों के बीच एक चेतावनी के तौर पर हैं। उसने एक बयान में कहा था, ‘‘अगर अमेरिका गंभीर सैन्य उकसावों को जारी रखता है तो उत्तर कोरिया इसके जवाब में अधिक शक्तिशाली उपाय करेगा।’’

Web Title: South Korea claims - North Korea fired 10 missiles, three missiles fired from Seoul in response

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे