कोरोना वायरस के कारण दक्षिण कोरिया और अमेरिका छोटे स्तर पर करेंगे सैन्य अभ्यास

By भाषा | Published: March 7, 2021 09:58 AM2021-03-07T09:58:38+5:302021-03-07T09:58:38+5:30

South Korea and America will conduct military exercises on a small scale due to Corona virus | कोरोना वायरस के कारण दक्षिण कोरिया और अमेरिका छोटे स्तर पर करेंगे सैन्य अभ्यास

कोरोना वायरस के कारण दक्षिण कोरिया और अमेरिका छोटे स्तर पर करेंगे सैन्य अभ्यास

सियोल, सात मार्च (एपी) दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं के बीच इस महीने होने वाला सालाना अभ्यास कोविड-19 महामारी के कारण अब छोटे स्तर पर होगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

सियोल के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक वक्तव्य में कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए किए जा रहे कूटनीतिक प्रयासों और महामारी संबंधी हालात जैसे कारकों को देखते हुए सहयोगियों ने नौ दिन का अभ्यास सोमवार से आरंभ करने का फैसला किया है।

इसमें कहा गया कि ये अभ्यास रक्षात्मक प्रकृति के हैं और मुख्यत: चर्चा आधारित हैं। इनमें मैदानी प्रशिक्षण नहीं होगा।

पिछले वर्ष कुछ सैनिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अभ्यास रद्द कर दिए गए थे। हाल के वर्षों में कई देशों ने अपने नियमित अभ्यास स्थगित कर दिए या उनका आकार घटा दिया ताकि अमेरिका के नेतृत्व में उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राजी करने की खातिर अवसर बन सकें। हालांकि इन कूटनीतिक प्रयासों पर अब भी गतिरोध बना हुआ है।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास प्रायद्वीप में कटुता की मुख्य वजह है। उत्तर कोरिया इन अभ्यासों को आक्रमण पूर्व तैयारियों की तरह देखता है और इनके जवाब में अपने हथियारों का परीक्षण करता रहा है। जनवरी में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका से शत्रुतापूर्ण नीति बंद करने और दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिकी सैन्य अभ्यास बंद करने को कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Korea and America will conduct military exercises on a small scale due to Corona virus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे