दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस फिर पसार रहा है पैर! सामने आए 38 नये मामले,एक की मौत

By भाषा | Published: June 9, 2020 10:28 AM2020-06-09T10:28:07+5:302020-06-09T10:28:07+5:30

साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के 38 नए सामने आए है, साथ ही 1शख्स की मौत हो गई। देश में संक्रमण के कुल मामले 11,852 हो गए और इस घातक वायरस के कारण अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है।

South Korea 38 new cases of coronavirus reported one person died | दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस फिर पसार रहा है पैर! सामने आए 38 नये मामले,एक की मौत

दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 38 नये मामले, एक की मौत

Highlightsदक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 38 नये मामले सामने आए हैंदक्षिण कोरिया में अब संक्रमण के कुल मामले 11,852 हो गए है और 274 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है

सियोल: दक्षिण कोरिया में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की इसके चलते मौत हो गई। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 11,852 हो गए और इस घातक वायरस के कारण अब तक 274 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र ने मंगलवार को बताया कि 35 नये मामले घनी आबादी वाले सियोल महानगरीय क्षेत्र से सामने आए जहां अधिकारी मनोरंजन स्थलों, गिरजाघर की प्रार्थना सभाओं और कम आय वाले श्रमिकों से जुड़े संक्रमण के मामलों को पता लगाने में संघर्ष करते दिख रहे हैं।

अब तक संक्रमण के कम से कम 1,300 मामले अंतरराष्ट्रीय आगमन से जुड़े हुए हैं जिनमें से करीब 90 प्रतिशत दक्षिण कोरिया के ही नागरिक हैं जो अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बीच स्वदेश लौटे।

संक्रमण के फिर से पैर पसारने के बीच अधिकारी लगातार लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन वे अप्रैल में सामाजिक दूरी संबंधी नियमों में ढील देने के बाद इसे फिर से लागू में हिचकिचा रहे हैं और उनका कहना है कि ऐसा करने से संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था पर और मार पड़ने की आशंका है।

गौरतलब है कि दुनिया भर में 70 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जबकि चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में 20 लाख के करीब मामले सामने आए हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले 266598 हो गये हैं और 7466 लोगों की मौत हुई है। 

Web Title: South Korea 38 new cases of coronavirus reported one person died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे