विशेषज्ञों से हरी झंडी मिलने के बाद कुछ प्रांतों ने जॉनसन एंड जॉनसन टीके का इस्तेमाल किया शुरू

By भाषा | Updated: April 24, 2021 23:17 IST2021-04-24T23:17:51+5:302021-04-24T23:17:51+5:30

Some provinces started using Johnson & Johnson vaccine after getting green signal from experts | विशेषज्ञों से हरी झंडी मिलने के बाद कुछ प्रांतों ने जॉनसन एंड जॉनसन टीके का इस्तेमाल किया शुरू

विशेषज्ञों से हरी झंडी मिलने के बाद कुछ प्रांतों ने जॉनसन एंड जॉनसन टीके का इस्तेमाल किया शुरू

न्यूयॉर्क, 24 अप्रैल (एपी) अमेरिका में संघीय स्वास्थ्य अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद कई प्रांतों ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के कोरोना वारयस रोधी टीके का शनिवार को इस्तेमाल शुरू कर दिया।

इंडियाना, न्यूयॉर्क, वजीर्निया, मिसूरी और मिशिगन समेत कई प्रांतों के एक खुराक वाले इस टीके का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

इससे पहले, अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के टीके पर लगाई गई 11 दिनों की रोक को शुक्रवार शाम को हटा दिया था।

वैज्ञानिक सलाहकारों ने पाया कि इस टीके के फायदे खून के थक्के जमने के दुर्लभ खतरे से बहुत ज्यादा हैं। इसके बाद रोक हटाने का फैसला किया गया।

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने एक बयान में कहा कि राज्य में टीके का इस्तेमाल फिर से शुरू किया जाएगा।

इंडिया स्वास्थ्य विभाग, वर्जीनिया स्वास्थ्य विभाग, मिसूरी अधिकारियों और मिशिगन स्वास्थ्य विभाग समेत कई राज्यों ने टीके का इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा की।

अमेरिका सरकार ने इस टीके के 80 लाख लाभार्थियों में से 15 ऐसे लोगों का पता लगाया, जिनमें खून के थक्के जमने की बेहद दुर्लभ स्थिति उत्पन्न हुई। ये सभी महिलाएं थीं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी। इनमें से तीन की मौत हो गई और सात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेकिन अंतत: शुक्रवार को, खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (सीडीसी) ने फैसला किया कि जॉनसन एंड जॉनसन का एक खुराक वाला टीका वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि खून के थक्के जमने के इस छोटे से खतरे को चेतावनी देने के साथ ही लगाना चाहिए ताकि कम उम्र की महिलाएं फैसला ले सकें कि उन्हें यह टीका लगवाना है या कोई और विकल्प चुनना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some provinces started using Johnson & Johnson vaccine after getting green signal from experts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे