सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनशेह सोगावरे ने अविश्वास प्रस्ताव जीता

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:01 IST2021-12-06T16:01:19+5:302021-12-06T16:01:19+5:30

Solomon Islands Prime Minister Manasseh Sogaware wins no-confidence motion | सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनशेह सोगावरे ने अविश्वास प्रस्ताव जीता

सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनशेह सोगावरे ने अविश्वास प्रस्ताव जीता

वेलिंग्टन, छह दिसंबर (एपी) सोलोमन द्वीप के प्रधानमंत्री मनशेह सोगावरे ने सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव जीता लिया, जिससे पहले सांसदों ने इस बात पर चर्चा की क्या वे अब भी प्रधानमंत्री मनशेह सोगावरे पर भरोसा करते हैं। पिछले महीने दंगाइयों के राजधानी में इमारतों में आग लगाने और दुकानों में लूटपाट करने की घटनाओं के बाद सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मनशेह सोगावरे ने 90 मिनट चली चर्चा के दौरान सांसदों से कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह ‘‘शरारती ताकतों’’ या ‘‘ताइवान के एजेंट’’ के खिलाफ घुटने नहीं टेकेंगे। इस दौरान एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने अपनी बात पर जोर देने के लिए अपनी कुर्सी उठाकर उसे जमीन पर पटक दिया।

विपक्ष के नेता मैथ्यू वेले द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान विरोधियों ने उन पर और उनकी सरकार पर झूठ बोलने, लूटपाट करने और सत्ता में बने रहने के लिए चीन के धन का उपयोग करने का आरोप लगाया।

अंतत: अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सोगावरे के पक्ष में 32 और विरोध में 15 वोट पड़े। इस दौरान दो सदस्य अनुपस्थित रहे।

विपक्ष के नेता मैथ्यू वेले और अन्य सांसदों ने अंग्रेजी, आधिकारिक भाषा और आमतौर पर बोली जाने वाली मेलेनेशियन पिजिन का उपयोग करते हुए इस मुद्दे पर चर्चा की।

इस बीच, चीन ने कहा कि वह हिंसा के शिकार अपने नागरिकों के लिए सहायता भेज रहा है।

वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले होनियारा में कई व्यवसाय इस चिंता से बंद रहे कि हिंसा फिर से भड़क सकती है।

दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के देश सोलोमन द्वीप के चीन के साथ बढ़ते संबंधों को लेकर हिंसा भड़की थी। सोलोमन द्वीप सरकार के अनुरोध पर ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, फिजी और न्यूजीलैंड के सैनिक तथा पुलिस शांति बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।

सोलोमन द्वीप पर करीब सात लाख लोग रहते हैं और यह ऑस्ट्रेलिया से 1500 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है।

ताइवान से नाता तोड़कर चीन के साथ संबंध प्रगाढ़ करने का सरकार का रुख देश के लोगों को पसंद नहीं है, जिसे हिंसा के पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solomon Islands Prime Minister Manasseh Sogaware wins no-confidence motion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे