डेनमार्क: सोशल डेमोक्रेट पार्टी बनाएगी नई सरकार, फ्रेडेरिकसेन बनेंगी सबसे कम उम्र की पीएम
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 27, 2019 08:41 IST2019-06-27T08:41:21+5:302019-06-27T08:41:21+5:30

Social democrat leader mette frederiksen will be the youngest PM in denmark
हफ्तों तक चली वार्ता के बाद तीन वाम और वामपंथी झुकाव वाले दलों के साथ समझौता होने पर डेनमार्क की सोशल डेमोक्रेट नेता ने घोषणा की है कि वह अल्पमत सरकार बनाएंगी. मेट्टे फ्रेडेरिकसेन (41) डेनमार्क की अब तक की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन जाएंगी.
उन्होंने कहा, ''अब हम लक्ष्य तक पहुंच गए हैं. हमने दिखाया है कि डेनमार्क वासियों ने वोट दिया तो हम बहुमत वाली सरकार बना सकते हैं.'' डेनमार्क में अल्पमत वाली सरकार बनती रही है. जलवायु परिवर्तन, आर्थिक और आव्रजन नीति पर परस्पर विरोधी मांग पर वार्ता केंद्रित रही. फ्रेडेरिकसेन ने कहा कि वह 18 पन्ने का समझौता प्रस्तुत करेंगी.
इससे कल नई सरकार की रूपरेखा का पता चलेगा. डेनमार्क में वर्ष 1988 के बाद तीन सप्ताह के इतने लंबे समय तक वार्ता चली. उन्होंने कहा, '' यह राजनीतिक दस्तावेज है. दुनिया का पहला राजनीतिक दस्तावेज है जिसमें हरित लक्ष्यों को प्रधानता दी गई है.''
मतदाताओं और वामदलों के बीच यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा था. उन्होंने कहा, ''हम एक जलवायु योजना, जलवायु पर बाध्यकारी कानून तैयार करेंगे और ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन 70 प्रतिशत कम करेंगे. '' आम चुनाव में था विपक्षी दल विपक्षी सोशल डेमोक्रेट्स ने 25.9 प्रतिशत मतों के साथ पांच जून को आम चुनाव में जीत हासिल की थी. चुनाव में कई महत्वपूर्ण सहयोगियों की हार के बाद निवर्तमान लिबरल प्रधानमंत्री लार्स लोके रासमुसेन की सरकार की विदाई हो गई.