नेपाल में जीप हादसे में छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 22, 2021 17:26 IST2021-11-22T17:26:33+5:302021-11-22T17:26:33+5:30

Six killed in jeep accident in Nepal | नेपाल में जीप हादसे में छह लोगों की मौत

नेपाल में जीप हादसे में छह लोगों की मौत

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 22 नवंबर नेपाल के बैतादी जिले में एक जीप के अनियंत्रित हो जाने और पर्वतीय सड़क से नीचे गिर जाने के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पश्चिमी नेपाल के दूरदराज वाले इस जिले के दशरथचंद नगर पालिका-4 में रविवार रात को हुई। जीप देहिमदाऊ से नगरपालिका के सिमायाल जा रही थी जो काठमांडू से 600 किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है।

पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप के चालक की मौत धनगढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त हुई।

उन्होंने बताया कि जीप अनियंत्रित होने के बाद पर्वतीय सड़क से करीब 300 मीटर की गहराई में जा गिरी।

नेपाल की खराब रखरखाव वाली सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हैं। त्योहारों के मौसम के दौरान हादसे बढ़ जाते हैं जब राजमार्ग बहुत व्यस्त होते हैं और सार्वजनिक परिवहन में भीड़भाड़ होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed in jeep accident in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे