बलूचिस्तान में विस्फोट में छह लोग घायल

By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:25 IST2021-07-02T01:25:03+5:302021-07-02T01:25:03+5:30

Six injured in blast in Balochistan | बलूचिस्तान में विस्फोट में छह लोग घायल

बलूचिस्तान में विस्फोट में छह लोग घायल

कराची, एक जुलाई पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में बृहस्पतिवार को हुए एक विस्फोट में सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम छह लोग घायल हो गए।

यह विस्फोट क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अस्करी पार्क के सामने हुआ।

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जिया लांगोवे ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के छह वाहनों का एक काफिला इस मार्ग से गुजर रहा था, उसी दौरान सड़क के किनारे एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी इस ओर इशारा करती है कि विस्फोट में चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।

लांगोवे ने कहा कि विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वहीं, आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया कि घायलों में फ़्रंटियर कोर का भी एक सैनिक शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six injured in blast in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे