लाइव न्यूज़ :

सीतारमण ने सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से मुलाकात कर सहयोग के अवसरों पर चर्चा की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 00:34 IST

Open in App

दिल्ली/रोम, 29 अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सिंगापुर, कनाडा और ब्रिटेन के वित्त मंत्रियों से मुलाकात की और उनके साथ आर्थिक, स्वास्थ्य और सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सीतारमण 30-31 अक्टूबर को जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए रोम पहुंचीं।

सीतारमण ने बैठक से इतर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक, सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग और कनाडा की वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड से मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण ने क्रिस्टिया फ्रीलैंड के साथ आर्थिक एवं स्वास्थ्य सहयोग के मुद्दों पर बात की।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 रोम शिखर सम्मेलन से पहले रोम में जी20 के वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के मौके पर सिंगापुर के वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। भारत-सिंगापुर के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए दोनों मंत्रियों ने आगे सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।’’

मंत्रालय ने कहा कि सीतारमण ने ब्राजील के वित्त मंत्री पाउलो गेडेस के साथ भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

सीतारमण ने ग्लोबलफंड के कार्यकारी निदेशक पीटर सैंड्स से भी मुलाकात की और एड्स, तपेदिक तथा मलेरिया से लड़ने में ग्लोबल फंड के प्रयासों की सराहना की।

सीतारमण ने नीदरलैंड की महारानी मैक्सिमा से भी मुलाकात की, जिन्होंने वंचितों के लिए वित्तीय सहायता को प्राथमिकता देने के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की।

सीतारमण ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया में दीर्घकालिक चुनौतियों और वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा के लिए आयोजित जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि जी20 एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है जो दुनिया की 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं और यूरोपीय संघ को एक मंच पर लाता है। इसके सदस्य देशों का वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 80 प्रतिशत से अधिक और वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत का योगदान है। इन देशों में विश्व की 60 प्रतिशत आबादी रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

क्राइम अलर्टकिसी और शादी और प्रेमी अशोक दास ने संबंध बनाया?, पहले 500000 रुपये दो फिर?, प्रेमिका के घर प्रेमी ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-बेटे को बंधक बनाकर मार डाला

कारोबारबिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में फीकी पड़ रही है रेशम के धागों की चमक, जूझ रहा है आधुनिक तकनीक और बाजार की चुनौतियों से

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना