सिंगापुर की जनसंख्या में 2010-20 में हुई 1.1 फीसदी की धीमी वृद्धि

By भाषा | Published: June 16, 2021 04:06 PM2021-06-16T16:06:18+5:302021-06-16T16:06:18+5:30

Singapore's population slowed to 1.1 percent in 2010-20 | सिंगापुर की जनसंख्या में 2010-20 में हुई 1.1 फीसदी की धीमी वृद्धि

सिंगापुर की जनसंख्या में 2010-20 में हुई 1.1 फीसदी की धीमी वृद्धि

सिंगापुर, 16 जून सिंगापुर की जनसंख्या 2010-20 के दौरान हर साल 1.1 फीसदी की सबसे कम रफ्तार से बढ़ी जबकि उसके पिछले दशक में जनसंख्या वृद्धि की गति 2.5 फीसदी वार्षिक थी।

चैनल न्यूज एशिया की खबर के अनुसार, सांख्यिकी विभाग ने 2010-20 की जनगणना के अपने पहले सांख्यिकी ब्योरे के तहत यह आंकड़ा जारी किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री एवं ‘नेशनल पॉपुलेशन एंड टैलेंड डिवीजन’ का कामकाज देख रहीं इंद्राणी राजा ने कहा, ‘‘यह हमें बताता है कि हम कहां थे, अब कहां हैं। साथ ही यह कुछ उन चीजों की पहचान करता है जिनका हमें आगे बढ़ने के दौरान समाधान करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा कि वैसे तो कुछ आंकड़े प्रभावित होंगे क्योंकि सर्वेक्षण कोविड-19 महामारी के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि ‘पिछले करीब डेढ़ साल में थोड़ी बहुत रूकावट के बावजूद जनगणना में दशक की काफी कुछ जानकारी सामने आ गयी हैं।’

आंकड़े के हिसाब से सिंगापुर की जनसंख्या 2010 के 50.8 लाख से बढ़कर 2020 में 56.9 लाख हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore's population slowed to 1.1 percent in 2010-20

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे