सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय आवागमन फिर शुरू करेगा: मंत्री

By भाषा | Updated: July 26, 2021 16:54 IST2021-07-26T16:54:41+5:302021-07-26T16:54:41+5:30

Singapore will resume international traffic: Minister | सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय आवागमन फिर शुरू करेगा: मंत्री

सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय आवागमन फिर शुरू करेगा: मंत्री

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 26 जुलाई सिंगापुर उन देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय आवागमन शुरू करेगा, जिन्होंने व्यापार, यात्रा और कामकाज के लिहाज से कोविड-19 पर अच्छी तरह लगाम लगाने के प्रयास किये हैं। एक वरिष्ठ मंत्री ने सोमवार को संसद को बताया।

व्यापार एवं उद्योग मंत्री और कोविड-19 बहुमंत्रालय कार्यबल के सह-अध्यक्ष गैन किम योंग ने कहा कि सिंगापुर ''छोटी और खुली अर्थव्यवस्था'' वाला देश है, लिहाजा इसे दुनिया के लिये बंद नहीं किया जा सकता।

चैनल न्यूज एशिया ने गैन के हवाले से कहा, ''हमारी अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों के लिए सिंगापुर में लोगों के आने और यहां जाने वाले लोगों के संबंध में स्थिर प्रवाह की आवश्यकता होती है - फिर चाहे वे श्रमिक हों या आगंतुक।''

उन्होंने कहा, ''यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे हमें एक व्यापार, यात्रा और प्रतिभा केंद्र के रूप में सिंगापुर की स्थिति को फिर से स्थापित करने में मदद मिलेगी।''

मंत्री ने कहा कि पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोग भी यात्रा कर सकते हैं और व्यापार ''अधिक स्वतंत्र रूप से'' कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एक व्यापार केंद्र होने के नाते सिंगापुर के कई अधिकारियों को यात्रा करनी पड़ती है, जबकि पर्यटन और एमआईसीई उद्योग, और सिंगापुर की हवाई आवागमन, ''काफी हद तक'' अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है।

मंत्री ने कहा कि सिंगापुर उन देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय आवागमन शुरू करेगा, जिन्होंने व्यापार, यात्रा और कामकाज के लिहाज से कोविड-19 पर अच्छी तरह लगाम लगाने के प्रयास किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore will resume international traffic: Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे