सिंगापुर ओमीक्रोन से निपटने के लिए कोविड-19 जांच नियमों को और कड़ा करेगा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:03 IST2021-11-30T21:03:18+5:302021-11-30T21:03:18+5:30

Singapore will further tighten Kovid-19 testing rules to deal with Omicron | सिंगापुर ओमीक्रोन से निपटने के लिए कोविड-19 जांच नियमों को और कड़ा करेगा

सिंगापुर ओमीक्रोन से निपटने के लिए कोविड-19 जांच नियमों को और कड़ा करेगा

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 30 नवंबर सिंगापुर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने के लिए कहीं अधिक सख्त उपायों के तहत सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच नियमों को और कड़ा करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि दो दिसंबर से टीकाकृत यात्रा लेन (वीटीएल) पर सिंगापुर पहुंचने वालों की अतिरिक्त एंटीजेन रैपिड जांच की जाएगी। इन यात्रियों को उनके आगमन के तीसरे और सातवें दिन एक द्रुत जांच केंद्र पर जांच करानी होगी।

वर्तमान में इस तरह के यात्रियों को सिर्फ एक पीसीआर जांच करानी होती है और निगेटिव रिपोर्ट आने तक स्व-पृथकवास में रहना होता है।

स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को कहा कि जहां तक सीमा पर किये जाने वाले उपाय की बात है, सिंगापुर चीजों को जस का तस छोड़ने या सीमा को बंद करने या यात्रा बंद करने का विकल्प चुन सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore will further tighten Kovid-19 testing rules to deal with Omicron

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे