अफगानिस्तान से नागरिकों के बचाव के लिए सिंगापुर ने अमेरिका को टैंकर विमान देने की पेशकश की
By भाषा | Updated: August 23, 2021 15:19 IST2021-08-23T15:19:25+5:302021-08-23T15:19:25+5:30

अफगानिस्तान से नागरिकों के बचाव के लिए सिंगापुर ने अमेरिका को टैंकर विमान देने की पेशकश की
सिंगापुर ने सोमवार को अमेरिका को अपना एक टैंकर विमान देने की पेशकश की ताकि वह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में फंसे नागरिकों को बाहर निकाल सके। प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बातचीत के दौरान यह पेशकश की। वार्ता में दोनों देशों ने रक्षा और साइबर सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण समझौते किए। उपराष्ट्रपति हैरिस का सिंगापुर दौरा बाइडन प्रशासन की दक्षिण पूर्व एशिया पर ध्यान देने की नीति के तहत है। यह क्षेत्र अमेरिका की सुरक्षा और भविष्य की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि क्षेत्र में चीन ने आक्रामक नीति अपना रखी है। हैरिस ने अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बाहर निकालने में सहयोग देने की ‘‘उदार पेशकश’’ के लिए ली को धन्यवाद दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।