सिंगापुर की अदालत ने भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति की फांसी पर रोक लगायी

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:51 IST2021-11-08T20:51:12+5:302021-11-08T20:51:12+5:30

Singapore court stays execution of Malaysian man of Indian origin | सिंगापुर की अदालत ने भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति की फांसी पर रोक लगायी

सिंगापुर की अदालत ने भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति की फांसी पर रोक लगायी

सिंगापुर, आठ नवंबर सिंगापुर की एक अदालत ने नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए दोषी ठहराये गए भारतीय मूल के मलेशियाई व्यक्ति की फांसी की सजा सोमवार को तब तक के लिए निलंबित कर दी जब तक कि एक अपील पर सुनवाई नहीं हो जाती। व्यक्ति की फांसी रोकने के लिए विश्व भर में मांग की जा रही है।

मानसिक रूप से अस्थिर माने जाने वाला एन. के धर्मलिंगम (33) को बुधवार को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में चांगी जेल में फांसी दी जानी थी।

‘स्टार ऑनलाइन’ वेबसाइट ने बताया कि सोमवार को सिंगापुर के उच्च न्यायालय ने एक ऑनलाइन सुनवाई के दौरान उसकी निर्धारित फांसी पर एक अपील पर सुनवाई होने तक रोक लगा दी।

धर्मलिंगम के वकील एम रवि ने फेसबुक पर पोस्ट किया, ‘‘उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील पर अदालत में अपील की सुनवाई लंबित रहने तक फांसी पर रोक लगाने का उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है।’’

अपील पर सुनवायी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होनी है। यदि अपील खारिज कर दी जाती है, तो उसे निर्धारित समय के अनुसार फांसी दी जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore court stays execution of Malaysian man of Indian origin

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे