Sindh Pakistan: 2 सड़क दुर्घटना में 16 की मौत और 45 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2025 16:32 IST2025-02-16T16:31:19+5:302025-02-16T16:32:33+5:30

Sindh Pakistan: हादसे में एक वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

Sindh Pakistan 16 killed and 45 injured in 2 road accidents All passengers lost their lives from Burewala Punjab | Sindh Pakistan: 2 सड़क दुर्घटना में 16 की मौत और 45 घायल

सांकेतिक फोटो

Highlightsसिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के निकट हुई। विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई।हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री पंजाब के बुरेवाला के थे।

Sindh Pakistan:पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना शनिवार को सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के निकट हुई। इस हादसे में एक वैन और ट्रेलर के बीच टक्कर होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

काजी अहमद के थाना प्रभारी (एसएचओ) वसीम मिर्जा ने कहा कि वैन जामशोरो जिले के सेहवान शहर में धर्म स्थल लाल शाहबाज कलंदर की ओर जा रही थी। डॉन अखबार ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि तेज रफ्तार वैन ने पहले एक गधा गाड़ी को टक्कर मारी उसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी भीषण टक्कर हो गई।

एक अन्य सड़क दुर्घटना में प्रांत के खैरपुर जिले के रानीपुर के पास 11 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब बुरेवाला से आ रही एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रिक्शा से टकरा गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्री पंजाब के बुरेवाला के थे।

Web Title: Sindh Pakistan 16 killed and 45 injured in 2 road accidents All passengers lost their lives from Burewala Punjab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे