भारत की आपत्ति के बाद पाक ने दी सफाई, कहा-नहीं बदला किसी सिख का धर्म

By IANS | Updated: December 21, 2017 20:19 IST2017-12-21T20:18:04+5:302017-12-21T20:19:24+5:30

पाकिस्तान ने गुरुवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया, जिसमें खैबर पख्तूनवा प्रांत में कुछ सिखों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किए जाने की बात कही गई थी।

Sikhs do not force to convert to islam says Pakistan | भारत की आपत्ति के बाद पाक ने दी सफाई, कहा-नहीं बदला किसी सिख का धर्म

pakistan flag

पाकिस्तान ने गुरुवार को मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया, जिसमें खैबर पख्तूनवा प्रांत में कुछ सिखों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किए जाने की बात कही गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि हंगू की घटना के बारे में गलत सूचना फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिखों सहित कुछ दुकानदारों का स्थानीय अधिकारियों के साथ विवाद हो गया। संबंधित अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया और मामले में औपचारिक जांच का आदेश दे दिया गया है।

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान की धर्म की स्वतंत्रता व सभी अल्पसंख्यकों के अधिकार की सुरक्षा की प्रतिबद्धता बनी हुई है।

इससे पहले भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धर्मातरण का मुद्दा पाकिस्तान के अधिकारियों के समक्ष उठाने का वादा किया था। भारत ने मंगलवार को कहा था कि वह सिख समुदाय के कुछ सदस्यों के पाकिस्तान में इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने संबंधी रिपोर्ट पर पाकिस्तान से बात करेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि था हम पाकिस्तान सरकार के साथ इस मुद्दे पर उच्चस्तर पर बात करेंगे।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया था कि खैबर पख्तूनवा प्रांत के हंगू जिले के सिख समुदाय के सदस्यों ने उपायुक्त शाहिद महमूद से कहा कि सहायक आयुक्त तहसील ताल याकूब खान कथित तौर पर सिखों को इस्लाम अपनाने को मजबूर कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता फरीद चंद सिंह के हवाले से कहा गया था कि समुदाय के लोग इस इलाके में 1901 से मुस्लिमों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रह रहे हैं। हंगू जिले के निवासियों ने सिख लोगों को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया। 

Web Title: Sikhs do not force to convert to islam says Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे