लाइव न्यूज़ :

श्रृंगला ने ब्लिंकन, शरमन से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की

By भाषा | Updated: September 3, 2021 12:42 IST

Open in App

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन समेत जो बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। अफगानिस्तान से 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद दोनों देशों के अधिकारियों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बैठक है। श्रृंगला एक दिन पहले न्यूयॉर्क से यहां पहुंचे और बृहस्पतिवार को अमेरिका के विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में ब्लिंकन से मुलाकात की। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘द्विपक्षीय संबंधों और अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा हुई।’’ श्रृंगला ने अमेरिका में अपने समकक्ष उप मंत्री वेंडी शरमन समेत कई अधिकारियों के साथ भी बैठकें कीं। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी श्रृंगला के साथ बैठकों में शामिल हुए। संधू ने ट्वीट किया कि ब्लिंकन और शरमन के साथ ‘‘आज सुबह बेहतरीन बातचीत हुई।’’ बागची ने ट्वीट किया, ‘‘स्वास्थ्य, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा और लोगों के परस्पर संपर्क समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर महत्वपूर्ण चर्चा के लिए विदेश सचिव श्रृंगला ने शरमन से मुलाकात की।’’ अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि श्रृंगला और शरमन ने दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं के विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसमें अफगानिस्तान पर निरंतर समन्वय, ‘क्वाड’ के माध्यम से भारत-प्रशांत सहयोग को मजबूत करना, जलवायु संकट और कोविड-19 महामारी से निपटना और ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय संवाद समेत आगामी संवादों की तैयारी करना शामिल हैं। क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। प्राइस ने बैठक का ब्यौरा देते हुए कहा कि दोनों राजनयिक अमेरिका-भारत साझेदारी को गहरा करने के लिए साझा लक्ष्यों और प्राथमिकताओं पर निकट समन्वय बनाए रखने पर सहमत हुए। श्रृंगला ने नागरिक सुरक्षा, लोकतंत्र और मानवाधिकार मामलों की उप विदेश मंत्री उजरा जेया से भी मुलाकात की। बैठक के बाद जेया ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका-भारत संबंध हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों से परिभाषित होते हैं। वैश्विक चुनौतियों पर बारीकी से समन्वय करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

विश्व2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार, खबर सुनकर पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा, ‘हे भगवान, अब हमारे देश का क्या होगा?’

विश्वJoe Biden: ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का बुरा हाल, कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैली, डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने कहा- दुखी हूं

भारतब्रिटेन पहुंचे एस. जयशंकर ने ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से की मुलाकात; संबंधों को मजबूत बनाने पर की चर्चा

भारतIndia On USAID: खुलासे ‘बेहद परेशान करने वाले’?, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा-देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप...

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका