ह्यूस्टन के मोटल में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत तीन की मौत

By भाषा | Updated: July 19, 2021 18:21 IST2021-07-19T18:21:31+5:302021-07-19T18:21:31+5:30

Shooting at Houston motel, gunman killed | ह्यूस्टन के मोटल में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत तीन की मौत

ह्यूस्टन के मोटल में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत तीन की मौत

ह्यूस्टन (अमेरिका), 19 जुलाई (एपी) अमेरिका के ह्यूस्टन में एक शख्स ने एक मोटल (सड़क किनारे यात्रियों के लिए बना होटल) में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर पार्किंग स्थल पर गोलीबारी करके दो अन्य को जख्मी कर दिया। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उसकी भी मौत हो गई।

कार्यकारी पुलिस प्रमुख मैट स्लिंकार्ड ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना रविवार देर शाम उत्तर पश्चिम ह्यूस्टन के पैलेस इन मोटल में हुई।

उन्होंने बताया कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी और फिर मोटल की बालकनी से अधिकारियों पर गोलीबारी कर दी। स्लिंकार्ड ने कहा कि पार्किंग स्थल पर दो लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोई अधिकारी जख्मी नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की और बंदूकधारी की मौत मौके पर ही हो गई लेकिन पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि उसकी मौत अधिकारियों की गोली लगने से हुई या उसने खुद को गोली मार ली थी।

स्लिंकार्ड ने कहा कि पुलिस को तत्काल पता नहीं चल सका है कि उसने दो लोगों की हत्या क्यों की। इस तरह के कोई सबूत नहीं हैं कि बंदूकधारी पहले से दोनों पीड़ितों को जानता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shooting at Houston motel, gunman killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे