शोम्बी शार्प भारत में संयुक्त राष्ट्र के ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ नियुक्त

By भाषा | Updated: November 16, 2021 10:40 IST2021-11-16T10:40:09+5:302021-11-16T10:40:09+5:30

Shombi Sharp appointed as the 'Resident Coordinator' of the United Nations in India | शोम्बी शार्प भारत में संयुक्त राष्ट्र के ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ नियुक्त

शोम्बी शार्प भारत में संयुक्त राष्ट्र के ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ नियुक्त

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 16 नवंबर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिका के शोम्बी शार्प को भारत में विश्व निकाय का ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ नियुक्त किया है।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से सोमवार को जारी किए गए एक बयान के अनुसार, शार्प ‘‘ 25 वर्ष से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समावेशी एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.... यह अनुभव उन्हें इस नियुक्ति में काम आएगा।’’

उन्होंने हाल ही में आर्मेनिया में संयुक्त राष्ट्र के ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ के रूप में अपनी सेवाएं दी थी।

शार्प ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) में कई प्रमुख पदों पर सेवाएं दी हैं। वह आर्मेनिया में रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव, जॉर्जिया में डिप्टी रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव, लेबनान में डिप्टी कंट्री डायरेक्टर, यूएनडीपी यूरोप तथा कॉमनवेल्थ रूसी संघ में स्वतंत्र देशों के लिए क्षेत्रीय एचआईवी/एड्स प्रैक्टिस टीम लीडर, न्यूयॉर्क में पश्चिमी बाल्कन के लिए कार्यक्रम प्रबंधक और रूसी संघ में सहायक रेजिडेंट रिप्रेजेंटेटिव रहे।

बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में शामिल होने से पहले, शार्प ने जिम्बाब्वे में अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन ‘केयर इंटरनेशनल’ के साथ भी काम किया।

महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर हमारे संयुक्त राष्ट्र दलों के काम का नेतृत्व करते हैं, जिसमें सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को बेहतर तरीके से हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय कोविड-19 प्रतिक्रिया योजनाओं के लिए हमारा निरंतर समर्थन शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र के ये वरिष्ठ अधिकारी देश स्तर पर विकास के लिए महासचिव के प्रतिनिधि भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shombi Sharp appointed as the 'Resident Coordinator' of the United Nations in India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे