यूएई तट के पास जहाज को संभवत: हाईजैक किया गया: ब्रिटिश नौसेना समूह

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:30 IST2021-08-03T22:30:28+5:302021-08-03T22:30:28+5:30

Ship probably hijacked off UAE coast: British naval group | यूएई तट के पास जहाज को संभवत: हाईजैक किया गया: ब्रिटिश नौसेना समूह

यूएई तट के पास जहाज को संभवत: हाईजैक किया गया: ब्रिटिश नौसेना समूह

दुबई, तीन अगस्त (एपी) ब्रिटिश नौसेना के एक समूह ने कहा है कि ओमान की खाड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तट के पास एक जहाज को संभवत: हाईजैक किया गया है।

ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने मंगलवार को इससे पहले चेतावनी दी थी कि एक घटना घटित हो रही है। हालांकि इस बारे में विवरण नहीं दिया था।

कुछ घंटों बाद इसने कहा कि यह घटना एक ‘‘संभावित हाईजैक’’ थी।

अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया में पांचवें बेड़े और ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने इस पर अभी टिप्पणी नहीं की है। अमीरात सरकार ने भी घटना को अभी नहीं स्वीकारा है।

इससे पहले, संयुक्त अरब अमीरात के तट के पास कम से कम चार जहाजों ने मंगलवार को अज्ञात परिस्थितियों में जहाज का नियंत्रण खोने की चेतावनी जारी की थी। अधिकारियों ने कहा था कि इलाके में एक घटना हो रही है।

मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम के मुताबिक तेल टैंकर क्वीन एमाता, गोल्डेन ब्रिलिएंट, जग पूजा और अबयास ने उसी वक्त अपने स्वचालित पहचान प्रणाली ट्रैकर से घोषणा की थी कि जहाज पर उनका नियंत्रण नहीं है। इसका यह मतलब है कि जहाज की ईंधन आपूर्ति प्रणाली ठप्प हो गई है और उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

यह घटना ओमान के तट के करीब इजराइली अरबपति से जुड़े तेल टैंकर को ड्रोन से निशाना बनाने के कुछ दिनों बाद हुई है। उस घटना में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ship probably hijacked off UAE coast: British naval group

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे