निकारागुआ में राष्ट्रपति चुनाव का सातवां संभावित उम्मीदवार नजरबंद

By भाषा | Updated: July 25, 2021 08:38 IST2021-07-25T08:38:05+5:302021-07-25T08:38:05+5:30

Seventh possible presidential candidate under house arrest in Nicaragua | निकारागुआ में राष्ट्रपति चुनाव का सातवां संभावित उम्मीदवार नजरबंद

निकारागुआ में राष्ट्रपति चुनाव का सातवां संभावित उम्मीदवार नजरबंद

मनागुआ (निकारागुआ), 25 जुलाई (एपी) निकारागुआ की पुलिस ने शनिवार को राष्ट्रपति पद के सातवें दावेदार को घर में नजरबंद कर दिया। इसका मतलब है कि सात नवंबर को होने वाले चुनाव में देश के राष्ट्रपति डेनियल ओर्तेगा को चुनौती देने वाले लगभग सभी दावेदारों को हिरासत में ले लिया गया है।

विपक्ष के नेता नोएल विदॉरे को शनिवार को उनके घर में पुलिस हिरासत में लिया गया और साथ ही राजनीतिक टिप्पणीकार जेम आरलेनो को भी हिरासत में लिया गया। आरलेनो को ओर्तेगा के भाषण की आलोचना करते हुए लिखी गयी टिप्पणी के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

विदॉरे सिटिजंस फॉर लिबर्टी गठबंधन के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में से एक थे। करीब दो महीने पहले शुरू हुई कार्रवाई में छह अन्य संभावित उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही करीब 24 अन्य पत्रकारों और विपक्षी कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।

लगभग सभी को ‘‘देशद्रोह’’ कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है जिसका इस्तेमाल ओर्तेगा ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किया गया है। ओर्तेगा ने आरोप लगााया कि देश में अप्रैल 2018 को हुए प्रदर्शन विदेश के समर्थन में तख्तापलट का एक संगठित प्रयास था।

एक अन्य संभावित उम्मीदवार क्रिस्टिना चमोरो भी नजरबंद हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से ज्यादातर से संपर्क नहीं है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर रखा गया है। उन्हें वकीलों तथा परिवार के सदस्यों से भी नहीं मिलने दिया गया। ओर्तेगा (75) सात नवंबर को होने वाले चुनावों में लगातार चौथे कार्यकाल के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seventh possible presidential candidate under house arrest in Nicaragua

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे