मेक्सिको मेला हादसे के आठ घायलों में से सात लोग खतरे से बाहर
By भाषा | Updated: December 27, 2021 11:09 IST2021-12-27T11:09:11+5:302021-12-27T11:09:11+5:30

मेक्सिको मेला हादसे के आठ घायलों में से सात लोग खतरे से बाहर
मेक्सिको सिटी, 27 दिसंबर (एपी) मेक्सिको सिटी के अधिकारियों ने रविवार को बातया कि एक मेले में झूले के अचानक खराब होने से घायल हुए आठ में से सात लोग खतरे से बाहर हैं और घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों की उम्र 18 वर्ष से कम है। ये सभी लोग ‘स्वर्लिंग कप’ झूले में सवार थे, जब अचानक उनकी सीट ढीली होने से वे गिर गए और घायल हो गए।
डाउनटाउन कुउहेटेमोक में शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। अब वहां लगे सभी 153 झूलों का निरीक्षण किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।