काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा खतरा है : अमेरिकी राजनयिक
By भाषा | Updated: August 26, 2021 19:55 IST2021-08-26T19:55:58+5:302021-08-26T19:55:58+5:30

काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा खतरा है : अमेरिकी राजनयिक
वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान में अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत रॉस विल्सन ने बृहस्पतिवार को कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा संबंधी खतरा है जिसकी वजह से विदेश विभाग को अमेरिकियों से संबंधित हवाईअड्डे की परिधि से दूर रहने का आग्रह करना पड़ा है। विल्सन ने काबुल से एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि वह खतरे और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के बारे में चर्चा नहीं कर सकते। इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और सहयोगियों को निकालने का काम शुक्रवार को पूरा हो सकता है, विल्सन ने टिप्पणी से इनकार किया। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वे काबुल हवाईअड्डे के तीन विशिष्ट द्वारों से दूर रहें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।