Watch: सऊदी अरब में अनाथ लड़कियों के साथ क्रूरता, सीने पर चढ़ें सुरक्षाबल, बाल खिंचकर बेत और बेल्ट से की जमकर पिटाई

By आजाद खान | Published: September 1, 2022 02:02 PM2022-09-01T14:02:23+5:302022-09-01T14:04:20+5:30

वहीं इस वीड़ियो के लीक होने के बाद सऊदी अरब के आसिर क्षेत्र के गर्वनर द्वारा एक जांच कमिटी का गठन किया गया है। आपको बता दें कि जांच कमिटी के गठन की जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी है।

Security forces sat chest of orphan women Saudi Arabia beat pulling hair with stick and belt video viral Khamis Mushait Orphans | Watch: सऊदी अरब में अनाथ लड़कियों के साथ क्रूरता, सीने पर चढ़ें सुरक्षाबल, बाल खिंचकर बेत और बेल्ट से की जमकर पिटाई

Watch: सऊदी अरब में अनाथ लड़कियों के साथ क्रूरता, सीने पर चढ़ें सुरक्षाबल, बाल खिंचकर बेत और बेल्ट से की जमकर पिटाई

Highlightsसऊदी अरब में अनाथ महिलाओं की पिटाई का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में सुरक्षाबल महिलाओं के बाल खिंचकर पिटते हुए दिखाई दे रहे है। उनकी पिटाई बेंत व चमड़े की बेल्ट से की जा रही है और उन्हें हथकड़ी भी पहनाया जा रहा है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर सऊदी अरब का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अनाथ महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे सुरक्षाबल एक अनाथालय की महिलाओं की पिटाई कर रहे है। 

वायरल वीडियो में कुछ लोग सफेद सऊदी ड्रेस और कई लोग वर्दी में महिलाओं की पिटते दिख रहे है। इस घटना के सामने आने के बाद इसके जांच के आदेश दे दिए गए है। 

क्या है पूरा मामला

सऊदी अरब के इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ सुरक्षाबल अनाथआलय में महिलाओं को दौड़ा रहे है और उन्हें बेंत व चमड़े की बेल्ट से पीट रहे है। बताया जा रहा है कि यह घटना सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिमी इलाके का है। 

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि सुरक्षाबल महिलाओं के बाल पकड़कर उन्हें घसीट रहे है। यही नहीं सुरक्षाबल अनाथ महिलाओं को जमीन पर सुला कर उनके सीने पर भी चढ़ते दिखाई दे रहे है। वे उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारते-पीटते हुए उन्हें हथकड़ी पहना रहे है। 

ऐसे में पीड़ित महिलाओं द्वारा जोर-जोर से चिखते, चिल्लाते और रोते हुए देखा जा रहा है। 

कमिटी गठित कर जांच की गई शुरू

इस वीडियो के सामने आने के बाद सऊदी प्रशासन ने इसकी जांच होने की बात कही है। इसके लिए सऊदी अरब के आसिर क्षेत्र के गर्वनर द्वारा एक जांच कमिटी का गठन किया गया है। यह जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी।

हालांकि यह घटना किस कारण हुई है और इसके पीछे क्या कारण है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आपको बता दें इस घटना को लेकर जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, उसे हैशटैग KhamisMushaitOrphans के साथ शेयर किया जा रहा है। 

Web Title: Security forces sat chest of orphan women Saudi Arabia beat pulling hair with stick and belt video viral Khamis Mushait Orphans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे