टुलसा नरसंहार के मृतकों की कब्रों की खोज फिर से शुरू

By भाषा | Updated: June 4, 2021 11:51 IST2021-06-04T11:51:27+5:302021-06-04T11:51:27+5:30

Search resumes for graves of Tulsa massacre victims | टुलसा नरसंहार के मृतकों की कब्रों की खोज फिर से शुरू

टुलसा नरसंहार के मृतकों की कब्रों की खोज फिर से शुरू

टुलसा (अमेरिका), चार जून (एपी) अमेरिका के टुलसा शहर प्रशासन ने 1921 में टुलसा नरसंहार में मारे गए लोगों की कब्रों की तलाश फिर से शुरू कर दी है।

कर्मचारियों ने ओकलॉन कब्रिस्तान में अक्टूबर में मिली सामूहिक कब्रों के सीमांकन का काम किया।

सरकारी पुरातत्वेत्ता कैरी स्टैकलबेक ने कहा कि कर्मचारी सामूहिक कब्रिस्तान के चार में से तीन कोनों की पहचान कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि खोजकर्ताओं ने यह भी पता लगाया कि इलाके में तीन और कब्र हैं जिससे घटनास्थल पर मिले ताबूतों की संख्या 15 हो गयी है।

यह तलाश पिछले साल शुरू हुई और शोधकर्ताओं ने अक्टूबर में कम से कम 12 ताबूतों का पता लगाया था। स्टैकलबेक ने कहा कि उन्हें घटनास्थल पर 30 और शवों के अवशेष मिलने की आशंका है।

गौरतलब है कि नरसंहार के बाद सरकार ने आधिकारिक रूप से केवल 36 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी जिनमें से 12 श्वेत थे। लेकिन इतिहासकारों ने विभिन्न घटनाक्रम के आधार पर 75 से 300 लोगों के मारे जाने का अनुमान जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Search resumes for graves of Tulsa massacre victims

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे