शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची बोले- अमेरिका COVID संग रहने की 'दहलीज' पर पहुंचने वाला है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2022 11:41 IST2022-01-12T11:37:38+5:302022-01-12T11:41:11+5:30

कोरोना वायरस महामारी को लेकर अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अमेरिका कोविड-19 के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां ये एक संभालने योग्य बीमारी होगी।

scientist Anthony Fauci says US is approaching the threshold of transitioning to living with the COVID as a manageable disease | शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची बोले- अमेरिका COVID संग रहने की 'दहलीज' पर पहुंचने वाला है

शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची बोले- अमेरिका COVID संग रहने की 'दहलीज' पर पहुंचने वाला है

Highlightsएंथनी फाउची का कहना है कि टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है।अमेरिका में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।अमेरिकी वैज्ञानिक का कहना है कि नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति है।

वॉशिंगटन:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। इसके बावजूद अमेरिका के शीर्ष महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) का मानना है कि देश कोरोना वायरस के साथ रहने की दहलीज पर पहुंच रहा है, जहां कोविड-19 एक संभालने योग्य बीमारी होगी। यही नहीं, उन्होंने ओमिक्रॉन को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

हम कोरोना वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं: एंथनी फाउची

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) से बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को फिलहाल तो खत्म करना वास्तविक नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि करीब-करीब हर व्यक्ति तक अपनी असाधारण, अभूतपूर्व क्षमता के साथ ओमिक्रॉन पहुंच रहा है। अपनी बात को जारी रखते हुए फाउची ने कहा कि हम कोरोना वायरस को मिटाने के रास्ते पर नहीं हैं, जिसके तीन कारण हैं। वायरस की संक्रामकता, नए वैरिएंट में म्यूटेट होने की प्रवृत्ति और बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन ना होना इसके मुख्य कारण हैं। 

टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है

एंथनी फाउची का ये भी कहना है कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन ले लिया है और अप टू डेट हैं वो इस भयानक नतीजों से बचे हुए हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि टीकाकरण की प्रभावशीलता कम हो गई है। हालांकि, जिस तरह से ओमिक्रॉन के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, उससे यही कयास लगाए जा सकते हैं कि जल्द ही देश एक ऐसे फेज में एंट्री करने वाला है जहां वायरस के खिलाफ लोगों में पर्याप्त सुरक्षा होगी और साथ ही पर्याप्त दवाएं मौजूद होंगी ताकि जब कोई व्यक्ति संक्रमित हो और वह ज्यादा जोखिम वाले समूह में हो तो उसका इलाज करना आसान हो।

एंथनी फाउची ने आगे कहा, "जब हम वहां पहुंचते हैं, तो वह संक्रमण होता है, और हम अभी उसी की दहलीज पर हो सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि देश में वर्तमान में एक दिन में लगभग एक मिलियन संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं। लगभग 150,000 लोग अस्पताल में हैं और इससे अधिक 1,200 रोजाना मौतें हो रही हैं, मगर "हम उस बिंदु पर नहीं हैं।"

Web Title: scientist Anthony Fauci says US is approaching the threshold of transitioning to living with the COVID as a manageable disease

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे