बांग्लादेश में 28 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:21 IST2021-02-14T18:21:04+5:302021-02-14T18:21:04+5:30

Schools to be closed in Bangladesh till 28 February: report | बांग्लादेश में 28 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे : रिपोर्ट

बांग्लादेश में 28 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे : रिपोर्ट

ढाका, 14 फरवरी बांग्लादेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के कारण देश भर में सभी शैक्षिक संस्थानों को इस महीने की 28 तारीख तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है । हालांकि, मदरसों को इससे बाहर रखा गया है। मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है।

ढाका ट्रिब्यून की खबरों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार ने पिछले साल 17 मार्च को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था ।

शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता एम ए खैर के हवाले से खबर में कहा गया है, ‘‘सरकार ने देश भर के कौमी मदरसों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 28 फरवरी तक बंद रखने का निर्णय किया है।’’

इससे पहले 29 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को 14 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया था।

इस बीच बांग्लादेश में शनिवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नये मामले सामने आये जो पिछले दस महीने में सबसे कम हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools to be closed in Bangladesh till 28 February: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे