टेनेसी में स्कूल में गोलीबारी, एक छात्र घायल

By भाषा | Updated: October 1, 2021 10:19 IST2021-10-01T10:19:57+5:302021-10-01T10:19:57+5:30

School shooting in Tennessee, one student injured | टेनेसी में स्कूल में गोलीबारी, एक छात्र घायल

टेनेसी में स्कूल में गोलीबारी, एक छात्र घायल

मेम्फिस (अमेरिका), एक अक्टूबर अमेरिका के टेनेसी के मेम्फिस में बृहस्पतिवार को एक स्कूल के अंदर गोली मारकर एक किशोर को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने एक अन्य लड़के को मामले में हिरासत में लिया है।

घटना के बाद ‘के-8’ स्कूल को बंद कर दिया गया और बच्चों को अभिभावकों के सुपुर्द करने के लिए एक बस से पास में स्थित एक गिरजाघर ले जाया गया है।

सहायक पुलिस प्रमुख डॉन क्रो ने बताया कि मेम्फिस पुलिस ने कमिंग्स स्कूल में हुई गोलीबारी के पीड़ित और आरोपी दोनों की पहचान की कर ली है। आरोपी लड़के की उम्र 13 साल बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि घायल बच्चे की ‘ले बोन्हुर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल’ में सर्जरी हुई और उसके जल्द बेहतर होने की उम्मीद है।

क्रो ने बताया कि गोली सीढ़ियों पर चलाई गई। वीडियो फुटेज में घटना के समय दोनों के अलावा वहां कोई नजर नहीं आ रहा।

उन्होंने बताया कि गोली मारने के बाद आरोपी छात्र स्कूल से भाग गया था, लेकिन बाद में उसने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपी किशोर को बंदूक कहां से मिली और पीड़ित को कहां गोली लगी है, इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: School shooting in Tennessee, one student injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे