लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के दौरे पर आएंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री

By भाषा | Updated: July 26, 2021 15:00 IST

Open in App

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 26 जुलाई सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। सोमवार को यहां इसकी घोषणा की गई।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) के अनुसार, सऊदी विदेश मंत्री के साथ सऊदी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। उनका यह दौरा दोनों देशो के बीच हाल में कुछ मुद्दों को लेकर पैदा हुए मतभेद के बीच होने जा रहा है।

अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के निमंत्रण पर होने जा रही सऊदी मंत्री की यात्रा प्रधानमंत्री इमरान खान की मई में सऊदी अरब की यात्रा के बाद विशेष महत्व रखती है।

एफओ ने कहा कि दोनों विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के सभी पहलुओं पर विचार प्रकट करेंगे।

सऊदी विदेश मंत्री यात्रा के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।

एफओ ने कहा, ''इससे दोनों देशों के नेतृत्व के दृष्टिकोण के अनुरूप द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।''

‍विदेश कार्यालय ने कहा पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच लंबे समय से पुराने और ऐतिहासिक संबंध हैं, जो समान विश्वास, साझा इतिहास और आपसी समर्थन के लिहाज से प्रगाढ़ हैं। दोनों देशों के संबंध सभी क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग और क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आपसी सहयोग पर आधारित हैं।

यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तान के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अस्थिरता की स्थिति पनप रही है। अगस्त के अंत तक अमेरिका और नाटो सैनिक अफगानिस्तान से वापस जा रहे हैं।

साल 2015 में पाकिस्तान ने सऊदी अरब के समर्थन में यमन में सेना भेजने से इनकार कर दिया था, तब से विभिन्न कारणों से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध समय-समय पर तनावपूर्ण रहे हैं। माना जाता है कि पाकिस्तान भी सऊदी अरब और भारत के बीच उभरते संबंधों से खुश नहीं है।

विदेश मंत्री कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने में विफल रहने के लिए सऊदी अरब की आलोचना की थी। हालांकि, मतभेदों को दूर करने और रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में, सफलता तब मिली जब मार्च में मोहम्मद बिन सलमान ने खान से टेलीफोन पर बात की और उन्हें एक यात्रा के लिए आमंत्रित किया।

सऊदी अरब में 20 लाख से अधिक पाकिस्तानी रहते हैं।

सऊदी अरब से 62 पाकिस्तानी कैदियों को एक विशेष उड़ान के माध्यम से वापस लाने के लगभग एक सप्ताह बाद सऊदी विदेश मंत्री की यात्रा होने जा रही है।

'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री खान के हस्तक्षेप और उनके प्रत्यर्पण के लिए धन की व्यवस्था करने के बाद कैदियों को पाकिस्तान वापस लाया गया।

गृह मंत्री शेख राशिद ने मई में कहा था कि सऊदी अरब से 1,100 पाकिस्तानी कैदियों को पाकिस्तान वापस भेजा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतWATCH: भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की दिशा में बड़ा कदम, इसरो ने 'गगनयान मिशन' की लैंडिंग के लिए जिम्मेदार पैराशूट का किया परीक्षण

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 20 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

क्राइम अलर्टकिसी और शादी और प्रेमी अशोक दास ने संबंध बनाया?, पहले 500000 रुपये दो फिर?, प्रेमिका के घर प्रेमी ने फांसी लगाई, पिता ने कहा-बेटे को बंधक बनाकर मार डाला

कारोबारबिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में फीकी पड़ रही है रेशम के धागों की चमक, जूझ रहा है आधुनिक तकनीक और बाजार की चुनौतियों से

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना