दुबई, 10 फरवरी (एपी) सऊदी अरब के अहम राजनीतिक कार्यकर्ताओं में एक को बुधवार को करीब तीन साल बाद जेल से रिहा किया गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।
लुजैन अल हथलौल ने सऊदी अरब में महिलाओं के ड्राइविंग पर लगी रोक हटाने पर बल दिया था और उन्हें आतंकवाद निरोधक कानून के तहत पिछले साल दिसंबर में छह साल की कैद की सजा सुनायी गयी थी।
वह जेल में 1001 दिन रहीं जिनमें उन्हें सुनवाई पूर्व हिरासत में अधिक रहना पड़ा। उन पर बदलाव के लिए आंदोलन करने और विदेशी एजेंडे को आगे बढ़ाने जैसे आरोप लगाये गये। मानवाधिकार संगठनों से इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया।
उनकी बहन लीना हल हथलौल ने ट्वीट किया, ‘‘लुजैन घर में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।