सऊदी अरब नीत गठबंधन ने यमन में हवाई हमले किए

By भाषा | Updated: November 27, 2021 09:41 IST2021-11-27T09:41:02+5:302021-11-27T09:41:02+5:30

Saudi Arabia-led coalition launches airstrikes in Yemen | सऊदी अरब नीत गठबंधन ने यमन में हवाई हमले किए

सऊदी अरब नीत गठबंधन ने यमन में हवाई हमले किए

दुबई (संयुक्त अरब अमीरात), 27 नवंबर (एपी) यमन के हाउती विद्रोहियों से लड़ रहे सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने देश की राजधानी सना को निशाना बनाते हुए शनिवार सुबह हवाई हमले किए।

सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन ने सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन का हवाला देते हुए हमलों की जानकारी दी और नागरिकों से हमले वाले स्थलों से दूर रहने का अनुरोध किया।

मारिब शहर के आसपास भारी लड़ाई और हुदैदा बंदरगाह के आसपास के इलाकों से गठबंधन सेनाओं की वापसी के बाद ये हमले हुए हैं।

ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने सितंबर 2014 से यमन की राजधानी पर कब्जा जमा रखा है। हालांकि सऊदी अरब के अगुवाई वाले गठबंधन ने 2015 में दक्षिण की ओर उनके बढ़ने को रोक दिया लेकिन तब से युद्ध चल रहा है जिससे दुनिया का सबसे खराब मानवीय संकट पैदा हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi Arabia-led coalition launches airstrikes in Yemen

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे