लापता सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी रिपोर्ट, सऊदी क्राउन प्रिंस शक के घेरे में

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 18, 2018 03:01 PM2018-10-18T15:01:56+5:302018-10-18T15:01:56+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वह ऑडियो मांगा है जिससे जमाल खशोगी की कथित निर्मम हत्या का सुराग मिलता है।

saudi arabia journalist Jamal Khashoggi murder donald trump asked for report | लापता सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के बारे में डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी रिपोर्ट, सऊदी क्राउन प्रिंस शक के घेरे में

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी अमेरिकी अखबार 'वॉशिंगटन पोस्ट' के लिए काम करते थे। (फाइल फोटो)

ललित के झा 

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की आशंका के मामले में अपने देश के महत्वपूर्ण सहयोगी सऊदी अरब को बचाने के आरोपों से इनकार किया और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से पत्रकार के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी है।

खशोगी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जाने के बाद लापता हो गए थे। तुर्की के अधिकारियों को आशंका है कि सऊदी अरब ने उनका अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। लेकिन रियाद का कहना है कि पत्रकार वाणिज्य दूतावास से सुरक्षित निकल गए थे और उनकी हत्या के आरोप निराधार हैं।

अमेरिका में बढ़ते दवाब के बीच ट्रंप ने बुधवार को अपना पक्ष रखा जिसमें वह सऊदी अरब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के किसी भी कदम के खिलाफ नजर आए। उन्होंने तर्क दिया कि सऊदी अरब अमेरिका का अहम सहयोगी है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने वह ऑडियो मांगा है जिससे खशोगी की कथित निर्मम हत्या का सुराग मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऑडियो है तो हमने उसकी मांग की है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे अभी यह पक्का पता नहीं है कि ऐसा कुछ है। हो भी सकता है । पोम्पिओ के आने के बाद मुझे इस पर पूरी रिपोर्ट मिलेगी। पोम्पिओ सऊदी अरब और तुर्की की यात्रा पर गए हैं।’’ 

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस संदेह के घेरे में

तुर्की सरकार ने जिस एक व्यक्ति को जमाल खशोगी की हत्या के संदेह में शिनाख्त की है वो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का परिचित है। आरोपी को प्रिंस सलमान के साथ पेरिस और मैड्रिट में विमान यात्रा करते देखा गया था। 

जमाल खशोगी के लापता होने के मामले में जिन अन्य तीन लोगों का नाम आया है उनका सम्बन्ध भी क्राउन प्रिंस सलमान के सिक्योरिटी संस्था से बताया जा रहा है।

 

Web Title: saudi arabia journalist Jamal Khashoggi murder donald trump asked for report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे