सऊदी अरब: रियाद तेल संयंत्र में ड्रोन हमला, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: March 20, 2021 10:50 AM2021-03-20T10:50:58+5:302021-03-20T10:50:58+5:30

Saudi Arabia: Drone attack at Riyadh oil plant, no casualties | सऊदी अरब: रियाद तेल संयंत्र में ड्रोन हमला, कोई हताहत नहीं

सऊदी अरब: रियाद तेल संयंत्र में ड्रोन हमला, कोई हताहत नहीं

दुबई, 20 मार्च (एपी) सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक तेल संयंत्र पर ड्रोन हमला हुआ। इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सऊदी की सरकारी समाचार समिति ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने बताया कि शुक्रवार हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और तेल आपूर्ति बाधित नहीं हुई।

इस हमले की अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है और प्राधिकारियों ने संयंत्र का नाम नहीं बताया है, लेकिन देश की दिग्गज तेल कंपनी ‘सऊदी अरेबियन ऑयल कंपनी’ (सऊदी अरामको) रियाद के दक्षिणपूर्व में एक रिफाइनरी संचालित करती है।

सऊदी अरब ने इस हमले के लिए हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया है, लेकिन कुछ घंटों पहले, हूती सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल येहिया सैरी ने कहा था कि हूती विद्रोहियों ने रियाद में अरामको के एक संयंत्र पर छह ड्रोन दागे हैं।

सऊदी नीत गठबंधन बल यमन में दक्षिणी सीमा पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे हैं और इसी कारण देश पर हवाई हमले बढ़ गए हैं। हाल में, प्रतिदिन 5,50,000 बैरल की क्षमता वाली देश की सबसे बड़ी कच्चे तेल की रिफाइनरी में ड्रोन हमला हुआ था, जिसके बाद सऊदी अरब के क्षेत्रीय दुश्मनों की बढ़ती क्षमताओं को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi Arabia: Drone attack at Riyadh oil plant, no casualties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे