रूस के शीर्ष राजनयिक ने अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक ताकतों के बीच बातचीत की मांग दोहराई
By भाषा | Updated: August 19, 2021 19:20 IST2021-08-19T19:20:15+5:302021-08-19T19:20:15+5:30

रूस के शीर्ष राजनयिक ने अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक ताकतों के बीच बातचीत की मांग दोहराई
मॉस्को,19 अगस्त (एपी) रूस के एक शीर्ष राजनयिक ने अफगानिस्तान में सभी राजनीतिक ताकतों के बीच व्यापक बातचीत की मांग दोहराई। साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान का ‘‘अब भी अफगानिस्तान के पूरे क्षेत्र पर नियंत्रण नहीं है।’’ देश के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यहां बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में उन खबरों पर बात की जिनमें ‘‘ पंजशीर घाटी के हालात का जिक्र है, जहां अफगान उप राष्ट्रपति (अमरुल्ला) सालेह और अहमन मसूद के प्रतिरोधी बल एकत्र हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इससे सभी विरोधी दलों और समूहों के बीच बातचीत की जरूरत का मॉस्को का रुख और पक्का होता है। लावरोव ने कहा,‘‘ रूस तब से यह मांग कर रहा है जब पूरा अफगानिस्तान गृह युद्ध की आग में जल रहा था और अब भी यह अपील करता है जब तालिबान ने काबुल पर, बड़ी संख्या में शहरों और प्रांतों पर कब्जा कर लिया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम देशव्यापी बातचीत का समर्थन करते हैं,जिससे प्रतिनिधि सरकार बनने का रास्ता तय हो। अफगान नागरिकों के सहयोग से समझौते पर काम हो।’’ गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में लावरोव ने कहा था कि मॉस्को तालिबान को अफगानिस्तान के नए शासक के तौर पर मान्यता देने की ‘‘हड़बड़ी’’ में नहीं है। रूस ने 2003 में तालिबान को आतंकवादी संगठन घोषित किया था,लेकिन इसके बाद से वह तालिबान के साथ कई दौर की वार्ता कर चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।