जेल में रूस के विपक्षी नेता नवलनी की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ी
By भाषा | Updated: March 25, 2021 23:20 IST2021-03-25T23:20:08+5:302021-03-25T23:20:08+5:30

जेल में रूस के विपक्षी नेता नवलनी की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ी
मॉस्को, 25 मार्च (एपी) रूस के विपक्षी नेता एलेक्सेई नवलनी के वकील ने बृहस्पतिवार को कहा कि जेल में उनके मुवक्किल की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई है और वह पीठ तथा पैरों में दर्द की समस्या का सामना कर रहे हैं।
वकील ओल्गा वोल्कोवा ने कहा कि हाल के दिनों में नवलनी की स्वास्थ्य स्थिति काफी खराब हो गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘वह (नवलनी) पीठ और दाहिने पैर में दर्द की समसस्या का सामना कर रहे हैं। वह अपने दाहिने पैर के निचले हिस्से में संवेदनशून्यता महसूस कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।