Russia-Ukraine Crisis: रूसी मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स यूजर्स के डेटा को सार्वजनिक नहीं करने के लिए मांग रहे है पैसे- मीडिया रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: June 6, 2022 02:39 PM2022-06-06T14:39:14+5:302022-06-06T15:07:39+5:30

Russia-Ukraine Crisis: आपको बता दें कि इससे पहले ऐसे कई और घटना घट चुकी है जहां पर रूसी वेबसाइट पर हमला हुआ है। ऐसा ही एक हमला रविवार की रात को हुआ है जहां पर रूस के निर्माण, आवास और उपयोगिता मंत्रालय की वेबसाइट को हैक किया गया है।

Russian Construction Housing Utilities ministry website hacked hackers demanding money not making users data public media report RIA news | Russia-Ukraine Crisis: रूसी मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स यूजर्स के डेटा को सार्वजनिक नहीं करने के लिए मांग रहे है पैसे- मीडिया रिपोर्ट

Russia-Ukraine Crisis: रूसी मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स यूजर्स के डेटा को सार्वजनिक नहीं करने के लिए मांग रहे है पैसे- मीडिया रिपोर्ट

Highlightsरूस के निर्माण, आवास और उपयोगिता मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है। रूसी मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने इस केवल साइट डाउन बताया है। उन्होंने यूजर्स के डेटा के सुरक्षित होने का भी दावा किया है।

Russia-Ukraine Crisis: रूस के निर्माण, आवास और उपयोगिता मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इंटरनेट पर इस साइट को खोजने पर यह साइटें नहीं खुल रही है और "ग्लोरी टू यूक्रेन" का सन्देश स्रीन पर दिखाई दे रहे है। रूस की राज्य समाचार एजेंसी आरआईए के मुताबिक, रूसी मंत्रालय के एक प्रतिनिधि ने रविवार को कहा था कि साइट डाउन है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि साइट के डाउन होने के कारण उपयोगकर्ताओं की डेटा पर कोई असर नहीं पड़ा है और यूजर्स का डेटा पूरी तरीके से सुरक्षित है। 

हैकर्स मांग रहे हैं फिरोती

जानकारी के मुताबिक, रूसी समाचार एजेंसी आरआईए के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि कई मीडिया संस्था ने यह खबर चलाई थी कि जिन हैकर्स ने रूसी मंत्रालय की साइट को हैक की है। हैक करने के बाद वो पैसे की भी मांग कर रहे है। खबर यह भी है कि हैकर्स ने यह धमकी भी दी है कि अगर पैसे नहीं मिले तो वे यूजर्स के डेटा को पब्लिक कर देंगे। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब रुसी वेबसाइटों को हैकर्स ने हैक नहीं किया है। इससे पहले ऐसे कई घटनाएं घट चुकी है। 

रूस-युक्रेन जंग: कई बार हैकर्स ने बयाया है रूसी वेबसाइटों को निशाना

आपको बता दें कि 24 फरवरी से जब रूस-युक्रेन की जंग की शुरुआत हुई थी तब से लेकर आज तक कई बार रूसी वेबसाइटों को निशाना बनाया गया है। इस हैकिंग में रूस के कई सरकारी कंपनियों के वेबसाइट और समाचार संगठनों की वेबसाइट शामिल है। 

पिछले ही महीने हैकरों ने रूस की वीडियो-होस्टिंग साइट RuTube को हैक कर लिया था जो तीन दिन तक ऑफलाइन मोड पर था। यही नहीं मॉस्को में विजय दिवस के मौके पर सैटेलाइट टेलीविजन के मेनू से भी छेड़छाड़ किया गया था जब रूस अपनी नाजियों पर जीत की 77वीं वर्षगांठ मना रहा था। 

यूक्रेन की समाचार एजेंसी UNIAN ने भी रविवार को बताया था कि यूक्रेन-वेल्स के बीच सॉकर मैच जो कि OLL.TV पर ऑनलाइन प्रसारण हो रहा था, उसे भी हैकरों ने कुछ समय के लिए हैक कर लिया था। हालांकि यह हैकिंग किसने किया और किसी ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी। 

Web Title: Russian Construction Housing Utilities ministry website hacked hackers demanding money not making users data public media report RIA news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे