Russia-Ukraine War Updates: रूस ने युद्ध में पहली बार आईसीबीएम का किया इस्तेमाल?, यूक्रेन ने दी जानकारी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 21, 2024 16:20 IST2024-11-21T15:51:41+5:302024-11-21T16:20:23+5:30

Russia-Ukraine War Updates: घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है।

Russia-Ukraine War Live Updates In first Russia launches intercontinental ballistic missile says Kyiv see video watch | Russia-Ukraine War Updates: रूस ने युद्ध में पहली बार आईसीबीएम का किया इस्तेमाल?, यूक्रेन ने दी जानकारी, देखें वीडियो

file photo

Highlightsरूस ने कहा कि हमने ब्रिटेन निर्मित दो 'स्टॉर्म शैडो' मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया।पहली बार अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल (आईसीबीएम) का इस्तेमाल किया।

Russia-Ukraine War Updates: यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर युद्ध में पहली बार अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल (आईसीबीएम) का इस्तेमाल किया। यह स्पष्ट नहीं है कि किस प्रकार की मिसाइल दागी गई, लेकिन यूक्रेन की वायुसेना ने बृहस्पतिवार को टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया।

 

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने ब्रिटेन निर्मित दो ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों, छह एचआईएमएआरएस रॉकेट और 67 ड्रोन को नष्ट कर दिया।

यूक्रेन में ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ के बारे में मंत्रालय द्वारा दैनिक तौर पर प्रदान की जाने वाली जानकारी में यह घोषणा की गई। इसमें यह नहीं बताया गया कि वास्तव में यह घटना कब और कहां हुई या मिसाइल किसको निशाना बनाने के लिए दागी गई थीं। ‘स्टॉर्म शैडो’ मिसाइलों को गिराने की मॉस्को की यह पहली सार्वजनिक घोषणा नहीं है। रूस ने पूर्व में भी अपने कब्जे वाले क्रीमिया प्रायद्वीप में इस तरह की कुछ मिसाइलों को नष्ट करने की बात कही थी।

Web Title: Russia-Ukraine War Live Updates In first Russia launches intercontinental ballistic missile says Kyiv see video watch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे