Russia-Ukraine war: पुतिन के जंग के ऐलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कुछ शहरों में धमाके, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: February 24, 2022 10:06 IST2022-02-24T09:54:14+5:302022-02-24T10:06:57+5:30

Russia-Ukraine war: रूस के सैन्य कार्रवाई करने के ऐलान के बाद यूक्रेन के कुछ शहरों में धमाकों की आवाज गुरुवार तड़के सुनी गई है। इसके कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं।

Russia-Ukraine war explosions in Kyiv, Kharkiv ciity after Putin declares war watch video | Russia-Ukraine war: पुतिन के जंग के ऐलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कुछ शहरों में धमाके, देखें वीडियो

यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कुछ शहरों में धमाके (फोटो- ट्विटर)

Highlightsयूक्रेन की राजधानी कीव सहित खारकीव (Kharkiv) और मैरियूपोल (Mariupol) में धमाके सुने गए।व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने के ऐलान के कुछ समय बाद ही ये धमाके सुने गए हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे G-7 के नेताओं से बैठक के बाद अगला कदम उठाएंगे।

कीव: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद स्थिति और भयावह हो गई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार व्लादिमीर पुतिन के ऐलान के कुछ समय बाद ही यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv) में गुरुवार तड़के (स्थानीय के अनुसार) धमाकों की आवाज सुनी गई। यह शहर यूक्रेन की राजधानी कीव से करीब 480 किलोमीटर दूर है। 

इसके अलावा सीएनएन की एक रिपोर्ट में बताया गया कि राजधानी कीव में भी धमाके सुने गए हैं। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें अचानक तेज रोशनी नजर आती है। पूर्वी यूक्रेन के एक और शहर मैरियूपोल (Mariupol) में भी धमाके सुने गए हैं। 

इससे पहले पुतिन ने अचानक टीवी पर संबोधित करते हुए सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी। पुतिन ने यूक्रेन की सेना को अपने हथियार डालने की नसीहत भी दी है। पुतिन ने अन्य देशों को भी आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास 'के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।'

इस बीच पुतिन के संबोधन के कुछ देर बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘बिना उकसावे वाले और अकारण’ हमले के इरादे की निंदा की है। राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी इसके लिए ‘रूस की जवाबदेही तय करेंगे।’ बाइडन ने कहा कि सात नेताओं के समूह (G-7) की बैठक के बाद गुरुवार को अमेरिकी लोगों से बात करने की उनकी योजना है। 

Web Title: Russia-Ukraine war explosions in Kyiv, Kharkiv ciity after Putin declares war watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे