Russia-Ukraine Crisis: खारकीव में रूस ने फिर किया हमला, चार की मौत और कई घायल, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले-लगभग 6000 रूसी सैनिक ढेर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2022 17:53 IST2022-03-02T17:49:37+5:302022-03-02T17:53:34+5:30

Russia-Ukraine Crisis: रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मुख्य चौराहे ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ तथा अन्य असैन्य ठिकानों पर हमला किया जिससे पूरा शहर थर्रा उठा।

Russia-Ukraine Crisis war attack again Kharkiv four killed many injured President Zelensky trying 'erase Ukrainian history' 6000 Russian soldiers piled up | Russia-Ukraine Crisis: खारकीव में रूस ने फिर किया हमला, चार की मौत और कई घायल, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले-लगभग 6000 रूसी सैनिक ढेर

रूसी सैनिक युद्ध के 7वें दिन यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों की ओर बढ़ गए।

Highlightsकीव के अहम स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।रूस ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है, लिहाजा इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की जा सकी है।करीब 40 मील के काफिले में रूस के टैंक और अन्य सैन्य वाहन कूच कर रहे हैं।

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के खारकीव शहर में रूस ने फिर से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को रूसी हमलों से देश के पवित्र धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई।

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि दर्जनों लोग हताहत हुए हैं। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लगभग 15 लाख की आबादी वाले रणनीतिक खारकीव में क्षेत्र के सोवियत-युग के प्रशासनिक भवनों और आवासीय क्षेत्रों में विस्फोट होते दिखाई दिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि रूसी सैनिक ‘यूक्रेनी इतिहास को मिटाने’ की कोशिश कर रहे हैं। फेसबुक पर साझा किए गए एक भाषण में जेलेंस्की ने कीव में नरसंहार के शिकार लोगों की याद में बने स्मारक स्थल ‘बाबी यार’ पर हुए रूसी हमले की कड़ी निंदा की। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, “यह मानवता से परे है। इस तरह के मिसाइल हमले का मतलब है कि कई रूसियों के लिए हमारा कीव पूर्ण रूप से विदेशी है।

वे हमारी राजधानी, हमारे इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उन्हें हमारे इतिहास, हमारे देश और हम सभी को मिटाने का आदेश मिला है।” जेलेंस्की ने दुनियाभर के यूक्रेनी और रूसी आर्थोडॉक्स द्वारा पवित्र माने जाने वाले कीव के अहम स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।

उन्होंने सवाल किया, “अगर बाबी यार को भी नहीं बख्शा गया तो आगे क्या होगा? कौन-सी ‘सैन्य वस्तुएं, नाटो के ठिकाने’ रूस के लिए खतरा हैं? सेंट सोफिया कैथेड्रल, लावरा, एंड्रयू चर्च का क्या होगा?” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि पिछले बृहस्पतिवार को हमला शुरू होने के बाद से लगभग 6,000 रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। हालांकि, रूस ने हताहतों की कुल संख्या जारी नहीं की है, लिहाजा इस आंकड़े की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

Web Title: Russia-Ukraine Crisis war attack again Kharkiv four killed many injured President Zelensky trying 'erase Ukrainian history' 6000 Russian soldiers piled up

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे