Russia-Ukraine Crisis: UNSC में बोला यूक्रेन- युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी, रूस से कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 24, 2022 09:56 IST2022-02-24T09:51:37+5:302022-02-24T09:56:30+5:30

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन ने कहा कि इस युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी है। रूस के राष्ट्रपति ने ऑन रिकॉर्ड युद्ध की घोषणा की है।

Russia-Ukraine Crisis Ukraine Representative says It's the responsibility of UNSC to stop the war | Russia-Ukraine Crisis: UNSC में बोला यूक्रेन- युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी, रूस से कही ये बात

Russia-Ukraine Crisis: UNSC में बोला यूक्रेन- युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी, रूस से कही ये बात

Highlightsरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले की घोषणा कर दी है।संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन ने कहा कि इस युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी है।

नई दिल्ली:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले की घोषणा कर दी है। इसी के साथ पुतिन ने यूक्रेन सेना को 'हथियार डालने को कहा' है। हालांकि, इस दौरान पुतिन ने ये भी कहा कि यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) उनकी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है। वहीं, यूक्रेन पर रूस द्वारा हमला घोषित करने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने रूस से हमला रोकने की अपील की है। 

यही नहीं, इस हमले को लेकर यूएन में एक आपात बैठक भी की गई, जिसमें यूक्रेन के प्रतिनिधि ने बैठक में मौजूद सभी देशों से कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने ऑन रिकॉर्ड युद्ध की घोषणा की है। इस युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी है। मैं सभी से युद्ध रोकने का आह्वान करता हूं। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने रूसी प्रतिनिधि से कहा "क्या मुझे आपके राष्ट्रपति द्वारा युद्ध की घोषणा करने वाला वीडियो चलाना चाहिए।" 

बता दें कि पुतिन ने आज टीवी पर एक बयान मे कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है।

वहीं, यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा। कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा। हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन पर "बिना उकसावे वाले और अनुचित" हमले की निंदा की और संकल्प किया कि इसके लिए दुनिया "रूस की जवाबदेही तय करेगी।" अपनी बात को जारी रखते हुए बाइडन ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे। 

Web Title: Russia-Ukraine Crisis Ukraine Representative says It's the responsibility of UNSC to stop the war

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे