Russia Ukraine Crisis: मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें- जेलेंस्की ने पुतिन से किया अनुरोध, कहा 30 मीटर दूर मेरे साथ बैठकर कीजिए वार्ता

By आजाद खान | Published: March 4, 2022 07:40 AM2022-03-04T07:40:16+5:302022-03-04T08:12:55+5:30

Russia Ukraine Crisis: इस पर बोलते हुए वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ''मेरे साथ बैठकर वार्ता कीजिये। 30 मीटर दूर बैठकर नहीं।''

Russia Ukraine Crisis I do not bite Come sit talk Volodymyr Zelensky requested vladimir Putin said sit and talk with me not 30 meters away | Russia Ukraine Crisis: मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें- जेलेंस्की ने पुतिन से किया अनुरोध, कहा 30 मीटर दूर मेरे साथ बैठकर कीजिए वार्ता

Russia Ukraine Crisis: मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें- जेलेंस्की ने पुतिन से किया अनुरोध, कहा 30 मीटर दूर मेरे साथ बैठकर कीजिए वार्ता

Highlightsयूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुरोध किया है। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पुतिन को कहा कि ''मैं काटता नहीं हूं..आप किस बात से भयभीत हैं?''जेलेंस्की ने पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों से मुलाकात के बाद यह बयान दिया है।

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के साथ व्यंग्य भी किया है। उन्होंने ने पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के साथ हाल में हुई मुलाकात की तस्वीरों की ओर इशारा करते हुए गुरूवार को कहा, ''मेरे साथ बैठकर वार्ता कीजिये। 30 मीटर दूर बैठकर नहीं।'' 

''मैं काटता नहीं हूं''-यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

गौरतलब है कि पुतिन-मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरों में एक बहुत लंबी मेज के एक छोर पर पुतिन जबकि दूसरे छोर पर मैक्रों बैठे दिखाई दे रहे हैं। जेलेंस्की ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेनल में कहा, ''मैं काटता नहीं हूं। आप किस बात से भयभीत हैं?'' जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत करना समझदारी है। बातचीत जंग से बेहतर है।

बातचीत का होगा दूसरा दौर शुरू

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के साथ बातचीत का दूसरा दौर पड़ोसी बेलारूस में शुरू हो गया है। जेलेंस्की के कार्यालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक वीडियो में दिखाया गया कि अनौपचारिक परिधान में यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल बैठक कक्ष में प्रवेश कर रहा है जहां उन्होंने सूट-टाई पहने रूसी अधिकारियों के साथ हाथ मिलाये। वार्ता का मकसद युद्ध को रोकना है जिसके कारण दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन की सीमाओं को छोड़कर जा चुके हैं। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि उसे ‘असैन्यीकरण’ की क्रेमलिन की मांग को फौरन स्वीकार कर लेना चाहिए और नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़कर खुद को तटस्थ घोषित कर देना चाहिए। 

यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर जाने से है मॉस्को को खतरा

पुतिन लंबे समय से कह रहे हैं कि यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर रुख करना मॉस्को के लिए खतरा है। उन्होंने पिछले सप्ताह हमले के साथ इस दलील को जायज ठहराने का प्रयास किया। बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब रूस की सेना यूक्रेन का संपर्क काला सागर और आजोव सागर से समाप्त करने के प्रयास के तहत देश के दक्षिण में बड़े हिस्से में घुसपैठ कर चुकी है। 
 

Web Title: Russia Ukraine Crisis I do not bite Come sit talk Volodymyr Zelensky requested vladimir Putin said sit and talk with me not 30 meters away

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे