Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के कई सरकारी वेबसाइट्स पर खतरनाक साइबर हमला, सेना, बैंकों पर निशाने के साथ 10 साइटे बंद, बैंकिंग एप्स भी ठप

By आजाद खान | Updated: February 16, 2022 11:16 IST2022-02-16T11:05:36+5:302022-02-16T11:16:57+5:30

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के सूचना मंत्रालय के रणनीतिक संचार और सूचना सुरक्षा केंद्र ने कहा, “निवेशकों के धन को कोई खतरा नहीं है।”

Russia Ukraine Crisis cyber attack many Ukraine government websites 10 sites targeting army banks closed Privat24 banking apps stalled | Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के कई सरकारी वेबसाइट्स पर खतरनाक साइबर हमला, सेना, बैंकों पर निशाने के साथ 10 साइटे बंद, बैंकिंग एप्स भी ठप

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के कई सरकारी वेबसाइट्स पर खतरनाक साइबर हमला, सेना, बैंकों पर निशाने के साथ 10 साइटे बंद, बैंकिंग एप्स भी ठप

Highlightsयूक्रेन के सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर हमले की बात सामने आई है। इस साइबर हमले के पीछे यूक्रेन ने रूस को आरोपी ठहराया है। यूक्रेन के बैंकिंग एप्स भी काम नहीं कर रहे हैं।

कीव:रूस के आक्रमण के खतरे के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय, प्रमुख बैंकों और सेना पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से मंगलवार को साइबर हमला किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। इस हमले की आड़ में और गंभीर साइबर हमला होने के संकेत अभी तक नहीं मिले हैं। तकनीकी भाषा में इसे ‘डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस’ (डीडीओएस) हमला बताया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि किसी सर्वर को लक्षित कर उस पर इंटरनेट डेटा की बाढ़ कर देना, ताकि सामान्य तौर पर आने वाला डेटा बाधित हो जाए। 

यूक्रेन की 10 वेबसाइटों पर हुआ है हमला

इस हमले के कारण यूक्रेन की कम से कम 10 वेबसाइट बंद हो गईं, जिनमें रक्षा, विदेश और संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट शामिल थीं। इसके अलावा दो सबसे बड़े सरकारी बैंकों की वेबसाइट भी प्रभावित हुई। इस प्रकार के हमलों में वेबसाइट पर भारी मात्रा में ‘जंक डेटा’ भेजा जाता है जिससे वेबसाइट नहीं खुलती है। 

बैंक के एप्स भी नहीं कर रहे है काम

जानकारी के मुताबिक, जिन बैंकों को निशाना बनाया गया था उनका नाम Oschadbank राज्य बचत बैंक और Privat24 है। Privat24 और Sberbank के ग्राहकों ने बैंक के एप्स के काम नहीं करने की भी बात कही है। इससे उन्हें ऑनलाइन पेमेंट में काफी दिक्कतें हो रही है। इसके साथ रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर भी हमला किया गया है। 

आपदा प्रतिक्रिया दल वेबसाइटों को फिर से बहाल करने में लगे हैं

यूक्रेन के वरिष्ठ साइबर रक्षा अधिकारी विक्टर झोरा ने कहा, “इस डीडीओएस हमले से किसी अन्य प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं है।” उन्होंने कहा कि आपदा प्रतिक्रिया दल हमलावरों का संपर्क काटने और सेवाएं बहाल करने में जुटी हैं। 

यूक्रेन की सेना और बैंकों को बनाया गया था निशाना

नेटवर्क प्रबंधन कंपनी ‘केन्टिक इंक’ में इंटरनेट विश्लेषण के निदेशक डग मडोरी ने कहा कि हमलावरों के निशाने पर यूक्रेन की सेना और बैंक थे। यूक्रेन के सूचना मंत्रालय के रणनीतिक संचार और सूचना सुरक्षा केंद्र की ओर से जारी बयान में कहा गया, “निवेशकों के धन को कोई खतरा नहीं है।” 

रूस की हो सकती है हाथ- यूक्रेन

झोरा ने कहा कि इस हमले से यूक्रेन की सेनाओं की संचार व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे कौन है, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। मंत्रालय के बयान में कहा गया कि इसमें रूस का हाथ हो सकता है। 

Web Title: Russia Ukraine Crisis cyber attack many Ukraine government websites 10 sites targeting army banks closed Privat24 banking apps stalled

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे