रूस के हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- युद्ध में हमें अकेला छोड़ दिया गया

By अनिल शर्मा | Updated: February 25, 2022 08:32 IST2022-02-25T07:25:22+5:302022-02-25T08:32:05+5:30

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई के पहले दिन के बाद 137 लोगों की मौत हो गई है।  और 169 अन्य घायल हुए हैं।

russia ukraine crisis 137 killed 169 injured including 57 Ukrainians in Russian attack | रूस के हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- युद्ध में हमें अकेला छोड़ दिया गया

रूस के हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- युद्ध में हमें अकेला छोड़ दिया गया

Highlightsयूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई के पहले दिन के बाद 137 लोगों की मौत हो गई है यूक्रेन के अधिकारी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से तैयार कर रहे हैं

कीवः  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 137 नागरिक और सैन्य कर्मी मारे गए हैं। जेलेंस्की ने शुक्रवार सुबह एक वीडियो संदेश में इन लोगों को ‘‘योद्धा’’ बताया। उन्होंने कहा कि हमले में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि रूस का दावा है कि वह केवल सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा है लेकिन आवासीय क्षेत्रों पर भी हमला किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ वे लोगों को मार रहे हैं और शहरी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं। यह गलत है और इसकी माफी कभी नहीं मिलेगी।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि ओडेसा क्षेत्र के जमीनयी द्वीप के सभी सीमा रक्षक गुरुवार को मारे गए। यूक्रेन की सीमा सुरक्षा सेवा ने तड़के बताया कि रूस ने द्वीप को अपने कब्जे में ले लिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन रूस से लड़ने के लिए 'अकेला छोड़ दिया'। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ल्याशको ने यह भी कहा कि यूक्रेन के अधिकारी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से तैयार कर रहे हैं ताकि शत्रुता के चलते हो रहे घटनाक्रम के बीच चिकित्सा सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए जगह बनाई जा सके। 

उधर, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन संकट पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की। जयशंकर ने बृहस्पतिवार रात एक ट्वीट में कहा कि ब्लिंकन के साथ यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम और उसके प्रभावों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ ब्लिंकन से फोन कॉल की सराहना करता हूं। यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम और इसके प्रभावों पर चर्चा की।" लावरोव के साथ बातचीत के बारे में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष को बताया कि बातचीत और कूटनीति आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है।

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "यूक्रेन के घटनाक्रम पर अभी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की। इस बात पर जोर दिया कि बातचीत और कूटनीति आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है।" दिन के दौरान, जयशंकर ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस से भी बात की। मंत्री ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के साथ टेलीफोन पर चर्चा। यूक्रेन की स्थिति पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया।

 

Web Title: russia ukraine crisis 137 killed 169 injured including 57 Ukrainians in Russian attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे