यूक्रेन विवाद से डरे रूस ने कहा, ट्रम्प-पुतिन की बातचीत न की जाए सार्वजनिक

By भाषा | Published: September 28, 2019 01:11 PM2019-09-28T13:11:26+5:302019-09-28T13:11:26+5:30

25 जुलाई को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ट्रम्प की बातचीत के सार्वजनिक होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया

Russia says it hopes US will not release Trump-Putin calls amid President's impeachment crisis | यूक्रेन विवाद से डरे रूस ने कहा, ट्रम्प-पुतिन की बातचीत न की जाए सार्वजनिक

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई भी शुरू की गईरूस ने कहा है कि कूटनीतिक शिष्टाचार एक निश्चित स्तर पर गोपनीयता की मांग करता है

रूस ने अमेरिका से कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की फोन पर हुई बातचीत को सार्वजनिक न किया जाए। ट्रम्प और यूक्रेन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बातचीत उजागर करने के बाद खड़े हुए विवाद के मद्देनजर रूस ने अमेरिका से यह आग्रह किया।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को पत्रकारों से, ‘‘ जहां तक फोन पर हुई बातचीत की लिखित प्रतिलिपि की बात है, मेरी मां ने मुझे सिखाया था कि दूसरे के पत्र पढ़ना बुरी बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह अशिष्ट है। उनके देशों द्वारा दो लोगों को शासन करने के लिए चुना गया है। कूटनीतिक शिष्टाचार एक निश्चित स्तर पर गोपनीयता की मांग करता है। ’’

गौरतलब है कि 25 जुलाई को वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ ट्रम्प की बातचीत के सार्वजनिक होने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया और इसके बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई भी शुरू की गई। 

Web Title: Russia says it hopes US will not release Trump-Putin calls amid President's impeachment crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे