कोरोना वायरस: मास्को में कोविड-19 से मची तबाही, रूस ने जर्मनी-फ्रांस को छोड़ा पीछे, भारत 14वें नंबर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2020 06:25 PM2020-05-07T18:25:29+5:302020-05-07T18:25:29+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 38.46 लाख मामले सामने आए हैं. इस खतरनाक वायरस से अब तक 2 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Russia overtakes Germany and France in coronavirus case numbers after record daily rise | कोरोना वायरस: मास्को में कोविड-19 से मची तबाही, रूस ने जर्मनी-फ्रांस को छोड़ा पीछे, भारत 14वें नंबर पर

कोरोना वायरस टेस्ट (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका, इंग्लैंड, इटली और स्पेन में कोरोना वायरस केसों की संख्या 2 लाख पार जा चुका है, इन देशों में कोरोना वायरस के कम से कम 25 हजार लोगों की मौत हुई हैभारत में अब तक कोरोना वायरस के 52900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और करीब 1800 लोगों की मौत हुई है

रूस में गुरुवार (7 मई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 177,000 मामले सामने आ चुके हैं। रूस का यह आंकड़ा जर्मनी और फ्रांस को पीछे छोड़ता हुआ संक्रमित देशों की सूची में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।

हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि वास्तविक मामलों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति की जांच भी नहीं हो रही है और सभी संक्रमित लोगों में लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं। मास्को में अब तक संक्रमण के 93,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

स्पेन में रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में कमी आयी

स्पेन में जारी कोविड-19 लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे बढ़ाने की संसद से मंजूरी मिलने के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से रोज हो रही मौतों की संख्या में कमी आयी है। स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बतासया कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 200 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 26,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। स्पेन में पहले जहां एक दिन में 900 से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 से हो रही थी, वह अब कम होकर 200 पर आ गयी है। स्पेन में अभी तक करीब 2,57,000 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

कोरोना वायरस हमला पर्ल हार्बर, 9/11 से भी अधिक बुरा है : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश पर जानलेवा कोरोना वायरस का हमला पर्ल हार्बर और 9/11 के हमलों से भी अधिक बुरा है। अमेरिका में गुरुवार तक कोरोना वायरस से 74,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। सामाजिक दूरी के नियमों और राज्यों एवं कारोबारों के पूरी तरह से बंद होने के कारण तीन करोड़ से अधिक लोगों ने बेरोजगारी भत्तों के लिए आवेदन किया है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1,263,24374,810
स्पेन256,85526,070
इटली214,45729,684
इंग्लैंड201,10130,076
रूस177,1601,625
फ्रांस174,19125,809
जर्मनी168,2767,277
तुर्की131,7443,584
ब्राजील126,6118,588
ईरान103,1356,486

करीब 48 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 22.64 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि करीब 13 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 48068 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के मामले 52000 पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है। देश में कोविड-19 संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,952 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 15,266 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है। कोविड-19 से संक्रमित 35,902 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, " इस प्रकार, करीब 28.83 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। " कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक भी शामिल हैं।

पाकिस्तान में कोविड-19 से मौत के 38 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार

पाकिस्तान में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 564 तक जा पहुंची तथा संक्रमण के 1,523 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 24 हजार से अधिक हो गई है  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 1,523 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 24,073 हो गई है। इसने कहा कि बुधवार को 38 लोगों की कोविड-19 से मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 564 हो गई है।

Web Title: Russia overtakes Germany and France in coronavirus case numbers after record daily rise

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे