संघीय एजेंसियों में हैकिंग के लिए ‘‘रूस को जिम्मेदार’’ ठहराया जा सकता है: अमेरिका

By भाषा | Updated: January 6, 2021 12:30 IST2021-01-06T12:30:57+5:302021-01-06T12:30:57+5:30

Russia may be held "responsible" for hacking into federal agencies: US | संघीय एजेंसियों में हैकिंग के लिए ‘‘रूस को जिम्मेदार’’ ठहराया जा सकता है: अमेरिका

संघीय एजेंसियों में हैकिंग के लिए ‘‘रूस को जिम्मेदार’’ ठहराया जा सकता है: अमेरिका

वाशिंगटन, छह जनवरी (एपी) देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों ने एक संयुक्त बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका के सरकारी विभागों और निगमों में व्यापक स्तर पर हैकिंग के लिए संभवत: रूस जिम्मेदार हो सकता है। साथ ही उन्होंने चीन को जिम्मेदार ठहराने का निवर्तमान राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज कर दिया है।

बयान में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये हैकिंग ‘‘ खुफिया सूचना एकत्रित’’ करने की इरादे से की गई। बयान में कहा गया है कि साक्ष्य अमेरिका सरकार के संचालनों को नुकसान पहुंचाने या बाधित करने के बजाय खुफियागीरी के प्रयास की तरफ इशारा करते हैं।

एफबीआई तथा अन्य जांच एजेंसियों पर आधारित साइबर कार्यसमूह की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘यह एक गंभीर मामला है जिसे सुधारने लिए निरंतर और समर्पित प्रयास की आवश्यकता होगी।’’

हैकिंग का यह मामला देश में अब तक की सबसे खराब साइबर जासूसी का मामला है जहां हैकर्स सरकारी एजेंसियों, रक्षा ठेकेदारों और दूर संचार कंपनियों पर निगाह रख रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia may be held "responsible" for hacking into federal agencies: US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे