रूस ने अमेरिका में पदस्थ अपने राजदूत को ‘‘बातचीत’’ के लिए बुलाया

By भाषा | Updated: March 18, 2021 12:12 IST2021-03-18T12:12:14+5:302021-03-18T12:12:14+5:30

Russia invites its ambassador to the US to "negotiate" | रूस ने अमेरिका में पदस्थ अपने राजदूत को ‘‘बातचीत’’ के लिए बुलाया

रूस ने अमेरिका में पदस्थ अपने राजदूत को ‘‘बातचीत’’ के लिए बुलाया

मास्को, 18 मार्च (एपी) रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अमेरिका में पदस्थ अपने राजदूत को बातचीत के लिए वापस बुला रहा है। उसने इसके पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के साथ बढ़ते तनाव के बीच राजदूत एनातोली एनतोनोव को मास्को बुलाने का फैसला बुधवार को लिया गया।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता एलेक्सी नवेलनी को जहर देने के मामले की पृष्ठभूमि में अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं।

इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय की एक रिपोर्ट में पता चला था कि अमेरिका में बीते नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से एक अभियान के जरिए डोनाल्ड ट्रंप को मदद के प्रयास हुए थे।

बुधवार को प्रसारित एक टेलीविजन साक्षात्कार में बाइडन से पूछा गया था कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि पुतिन एक हत्यारे हैं, इस पर उनका जवाब था, ‘‘हां’’।

रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा, ‘‘(पुतिन को) कीमत अदा करनी होगी।’’

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने एनतोनोव को वापस बुलाने का कोई विशेष कारण तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर कहा कि संबंध ‘‘कठिन दौर से गुजर रहे हैं जिन्हें हाल के वर्षों में वॉशिंगटन रसातल में ले गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी दिलचस्पी इस बात में है कि संबंध इस हद तक न बिगड़ जाएं जहां से लौटना मुमकिन न हों, बशर्ते की अमेरिका इससे जुड़े जोखिमों से अवगत हो।’’

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘‘स्पष्ट बात तो यह है कि हम उन मामलों पर बोलेंगे जो हमारे लिए चिंता का विषय हैं। निश्चित ही रूस ने जो कदम उठाए हैं, उनके लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा’’

एपी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia invites its ambassador to the US to "negotiate"

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे