बगदादी के मारे जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर रूस को है संदेह, तुर्की ने किया स्वागत

By भाषा | Updated: October 28, 2019 05:54 IST2019-10-28T05:54:14+5:302019-10-28T05:54:14+5:30

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है।’’

Russia expresses doubt over Baghdadi's death, Turkey welcomes | बगदादी के मारे जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर रूस को है संदेह, तुर्की ने किया स्वागत

File Photo

Highlightsरूस ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रविवार को संदेह जताया जिसके वर्ष 2014 से अबतक कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं।तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया।

रूस ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रविवार को संदेह जताया जिसके वर्ष 2014 से अबतक कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं। वहीं तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है।’’

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को ट्वीट करके बगदादी के मारे जाने का स्वागत किया और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘‘अहम मोड़’’ है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सीरिया के भीतर शनिवार रात अमेरिकी सेना की कार्रवाई में आईएसआईएस प्रमुख बगदादी मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि अमेरिका मारे गए आईएसआईएस प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी के उत्तराधिकारियों के बारे में जानता है और उन पर नजर रख रहा है। 

बता दें कि बगदादी ने खुद को खलीफा भी घोषित कर रखा था और वह सार्वजनिक तौर पर सिर्फ एक बार जुलाई 2014 में मोसुल के अल-नूरी मस्जिद में नजर आया था और इराक तथा सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जन्म की घोषणा की थी। इस मस्जिद पर इराकी सुरक्षाबलों ने 2017 में कब्जा कर लिया था। इस साल अप्रैल में वह पांच साल में पहली बार जिहादी संगठन द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में नजर आया था।

Web Title: Russia expresses doubt over Baghdadi's death, Turkey welcomes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे